भाजपा नेता चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने सपरिवार मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी से मुलाकात कर दी मुबारक़बाद।

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | रविवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी ज़ाकिर हुसैन व उनकी धर्मपत्नी नसीमा हुसैन एडवोकेट ने हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, भा.प्र.से. को एक वर्ष का सेवा विस्तार (एक्सटेंशन) मिलने पर उनके चंडीगढ़ निवास पर मुलाकात कर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी के माता-पिता, धर्मपत्नी व बेटी भी प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।
भाजपा नेता चौधरी ज़ाकिर हुसैन पूर्व विधायक ने कहा कि मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी बहुत ही काबिल व ईमानदार प्रशासनिक वरिष्ठ अधिकारी हैं। वे पिछले एक वर्ष से हरियाणा के मुख्य सचिव के पद पर हैं। उनके कुशल नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने कई अहम फैसले लिए हैं। हरियाणा प्रदेश के लिए उन्हें मुख्य सचिव के रूप में एक वर्ष का सेवा विस्तार (एक्सटेंशन) दिया गया है, जो कि बहुत ही सराहनीय व अच्छा कदम है।
ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में उनके कुशल नेतृत्व व लंबे अनुभव से हरियाणा प्रदेश को प्रशासनिक तौर पर बहुत ही फायदा होगा।