झूठा भ्रम फैला राहुल गांधी जी की छवि धूमिल कर रही भाजपा:लुकमान रमीज

0

समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद
। बिहार के दरभंगा की घटना को लेकर फरीदाबाद में भाजपा नेताओं द्वारा लोकसभा के नेता विपक्ष राहुल गांधी जी के पुतला फूंकने की घटना को लेकर कांग्रेस नेताओं ने कड़े शब्दों में निंदा की है।
कांग्रेस के जोनल अध्यक्ष माइनोरिटी डिपार्टमेंट हरियाणा प्रदेश एवं कोर्डिनेटर हरियाणा प्रदेश जिला मेवात प्रभारी ओबीसी सेल से लुकमान रमीज़ ने कहा कि भाजपा झूठा भ्रम फैलाकर इस मामले को हवा दे रही है, जबकि सच्चाई तो यह है कि राहुल गांधी जी की वोटर अधिकार रैली को जिस प्रकार से हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है, उससे भाजपा बौखला गई है और हार से घबराते हुए झूठे हथकंडे अपनाकर राहुल गांधी जी की राजनैतिक छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रही है लेकिन जनता जनार्दन सब जानती है और वोट की चोट से भाजपा को जवाब देगी। कांग्रेस नेता लुकमान रमीज ने भाजपा नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मैं इनसे पूछना चाहता हूं कि झूठा भ्रम फैलाने से पहले जिस व्यक्ति ने प्रधानमंत्री के लिए जो अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है, क्या उस व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज हुआ है, क्या उसे गिरफ्तार किया गया है। बिना जांच किए नेता विपक्ष राहुल गांधी जी का पुतला फूंकना पूरी तरह ने अनुचित है, इसलिए हम कड़े शब्दों में भर्त्सना करते हैं। लुकमान रमीज ने कहा कि राहुल गांधी जी का पुतला फूंकने से पहले उस व्यक्ति पर कार्रवाई होनी चाहिए जिसने यह साजिश रची है। क्या भाजपा के नेता एफिडेविट देंगे कि वो भाजपा का कार्यकर्ता नहीं था। पूरे सोशल मीडिया पर यह बात चल रही है कि वो भाजपा का कार्यकर्ता/नेता था। ऐसी साजिश रचने वालों के खिलाफ ऐसी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले भाजपा नेता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा देश में झूठा भ्रम न फैलाएं, नहीं तो भाजपा के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता जोरदार प्रदर्शन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *