भाजपा ने लोगों को केवल पोर्टलों व आईडी में उलझाया , जमीनी स्तर पर हर वर्ग परेशान : राव नरेंद्र

0

Oplus_0

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | बुधवार को हरियाणा के पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने अटेली विधानसभा क्षेत्र के गाँव सुन्दरह में ग्रामीणों से मुलाकात कर कांग्रेस की नीतियों व संकल्पों के बारे में अवगत करवाया वहीं पिछले १० साल में भाजपा की विफलताओं को भी उजागर किया। अटेली मांगे हिसाब के अंतर्गत गाँव में पहुंचने पर पूर्व मंत्री का फूल मालाओं व पगड़ी पहना कर स्वागत किया। नरेंद्र सिंह ने कहा कि जमीनी स्तर की बात करें तो आज ना केवल इस क्षेत्र का बल्कि प्रदेश का हर वर्ग मौजूदा सरकार की आमजन विरोधी नीतियों से बेहद परेशान व दुखी हैं व अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। मौजूदा सरकार ने लोगों को फैमली आईडी व पोर्टलों में उलझा दिया है , फैमिली आईडी लोगों के लिए परेशानी पत्र बन चुका है। हर वर्ग को लाइनों में खड़ा करके कागजों में उलझा दिया है। एससी , पिछड़ा वर्ग , गरीब वर्ग के लिए कांग्रेस सरकार के समय चलाई जा रही सारी योजनाएं बंद कर दी गई हैं। फसलों की एमएसपी को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लगातार हवा हवाई बातें की जा रही हैं , जो जमीनी स्तर पर लागू नही हैं। भाजपा सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल के दौरान किसानों को एमएसपी के लिए तरसाया है , हर बार किसानों को गेहूं, बाजरा, सरसों समेत हर फसल का मूल्य लेने के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर किया है , इसी भाजपा सरकार के दौरान आजाद भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आंदोलन भी किसानों को मजबूरन करना पड़ा जिसमें ७५० किसानों को भी अपने प्राणों की आहुति देनी पड़ी थी। इस अवसर पर सुन्दरह गांव के ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *