भाजपा ने प्रदेश में 10 साल में कराए हैं विकास के रिकॉर्ड तोड़कार्य : सत्यप्रकाश जरावता
City24news/अनिल मोहनियां
नूंह| नूंह जिला भाजपा कार्यालय पर हरियाणा के भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सत्य प्रकाश जरावता विधायक पटौदी ने जिला कार्यकारिणी एवं मंडल कार्यकारिणी की बैठक ली। जिसमें कमल निंबल प्रभारी जिला नूंह अनुसूचित जाति मोर्चा एवं अन्य आमंत्रित सदस्य भी मौजूद रहे। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष गंगादान डागर ने प्रदेश के सभी पद अधिकारियों जिला उपाध्यक्ष जिला सचिव मंडल अध्यक्ष और सभी मौजूदा सरपंच नंबरदार आदि लोगों का स्वागत किया। अनुसूचित जाति समाज के लोगों ने प्रदेश अध्यक्ष के सामने मांग रखी कि जिले में अभी तक कोई भी किसी भी विभाग में अनुसूचित जाति का चेयरमैन नहीं बनाया गया है। साथ साथ सत्पुरुष कबीर साहब मानव कल्याण समिति की तरफ से आए हुए सभी सदस्यों ने संत महंतों ने यह भी मांग रखी कि अभी तक जिला नहीं गुड़गांव में पलवल में कबीर साहब का राज्य स्तरीय प्रकट दिवस का प्रोग्राम नहीं कराया गया और नहीं कबीर साहब का हरियाणा में स्मारक बनाया गया है। उन्होंने भी सत्यप्रकाश जरावता विधायक पटौदी एवं दीपक मंगला विधायक पलवल को ज्ञापन देकर सीएम साहब से प्रकट दिवस मनाने का प्रार्थना की। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी समिति के सदस्य भगवत सरपंच उजीना एवं वार्ड नंबर एक का जिला परिषद सदस्य हर शरण भी मौजूद रहे । प्रदेश अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की जो कार्य कांग्रेस 70 साल में नहीं कर सकी वह कार्य भारतीय जनता पार्टी ने 10 साल के कार्यकाल में कर दिए हैं और सभी समाज के महापुरुषों का सम्मान के लिए स्मारक बनाए गए हैं। जैसे अंबेडकर स्मारक अभी कुरुक्षेत्र में संत रविदास स्मारक की नींव रखी और काशी एवं मगर उत्तर प्रदेश में 100 करोड रुपए की लागत से कबीर साहब का स्मारक तैयार किया जा रहा है।ऐसे ही नागपुर में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का तीर्थ स्थल तैयार करके अनुसूचित जाति का मान बढ़ाया है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की की आने वाले लोकसभा चुनाव में इस बार अधिक से अधिक भाजपा प्रत्याशी को मेवात की आवाम वोट कर अधिक से अधिक वोटों से जीत कर लोकसभा भेजने का कार्य करें। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता गंगादान डागर द्वारा बेहतर प्रबंधन के लिए भी बधाई दी ।उन्होंने कहा कि गंगादान डागर भाजपा के बड़े सिपाही है वह मेवात में लंबे समय से कार्य कर रहे हैं।