हरियाणा में बनेगी तीसरी बार भाजपा सरकार : पं.हिमांशु पालीवाल

City24news/निकिता माधौगढ़िया
रेवाड़ी | भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। उक्त विचार भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पंडित हिमांशु पालीवाल ने एक प्रेसब्यान जारी कर व्यक्त किए। श्री पालीवाल ने कहा कि पूर्व में कांग्रेस की सरकार ने सिर्फ लूट खसोट का कार्य किया है। कांग्रेस ने जमीनों की खरीद फरोख्त में सीएलयू के नाम पर किस कदर लूट मचाई थी ये सर्वविदित है। भाजपा सरकार ने एक आम किसान से नाम मात्र सीएलयू फीस भरा कर उसे बिल्डर बनाने का काम किया है। कोई किसान कभी सपने में भी बिल्डर बनने की नहीं सोच सकता था। कांग्रेस सरकार में हर घर में सीएलयू का एजेंट पैदा हो गया था। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहार लाल खट्टर ने उस एजेंटशिप को बंद कर आम व्यक्ति को अधिकार दिया की वो पोर्टल पर अपनी जमीन का ब्यौरा डाल सरकारी फीस पर सीएलयू के लिए आवेदन कर सीएलयू प्राप्त कर सकता है। भाजपा सरकार आज भी माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में किसानों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। किसानों की एमएसपी पर फसल खरीदने वाला हरियाणा नंबर वन है। अब किसान कांग्रेस के बहकावे में आने वाले नहीं है। 2024 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को अपनी असलियत का पता चल जाएगा। पालीवाल ने आम जनता से भी कहा कि वे इस दोहरे चेहरे वाली कांग्रेस को बता दें कि जनता को मूर्ख बनाना बंद करे। भाजपा सरकार ही एकमात्र ऐसी सरकार है जिसमें सभी वर्ग के हक सुरक्षित हैं।