200 करोड के धोटाले में भाजपा सरकार बडे अधिकारियों को बचाने का प्रयास कर रही है: नीरज शर्मा

समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद। नगर निगम में हुए बिना काम 200 करोड़ रूपए के घोटाले में राज्य सतर्कता एंव भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो फरीदाबाद ने 20 लोगो के खिलाफ चालान पेश किया, जिसमें नगर निगम फरीदाबाद की अलग अलग शाखाओं में कार्यरत कर्मचारियों सहित ठेकेदार का नाम शामिल है। एनआईटी-86 फरीदाबाद से पूर्व विधायक नीरज शर्मा ने इस मामले पर पत्रकारांे से बातचीत करते हुए कहा कि मुझे बहुत दुख हुआ कि चार्जशीट के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है क्योकि चार्जशीट में सिर्फ इंजीनियरिंग ब्रांच, क्लर्क, ठेकेदार, आउटसोसिग कर्मचारी एंव कुछ मृत व्यक्तियों के नाम सम्मिलित है।
पूर्व विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि क्या इन छोटे प्यादो की हिम्मत है कि यह 200 करोड का धोटाला कर सके, क्या इन छोटे प्यादो ने जहाजो में बिजनेस क्लास की टिकट पर यात्रा की, क्या इन्होने मंहगी-महंगी गाडियां खरीदी थी, क्या चेक पर हस्ताक्षार की पावर इन छोटे प्यादों की थी। नीरज शर्मा ने कहा कि मैने पहले भी कहा है कि यह सिर्फ 200 करोड का धोटाला नही कम सें कम 2000 करोड का धोटाला है। लेकिन अब सरकार इस धोटाले की जांच को खत्म करना चाह रही है।
पूर्व विधायक नीरज शर्मा ने सरकार से प्रश्न किया कि जो इस धोटाले में गाडिया पकडी गई थी वह कहा गई, जब इस धोटाले में मुख्य सचिव ने सरकार से आईएएस अधिकारियों की जांच करने कि अनुमति मांगी थी और अधिकारी माननीय न्यायलय की शरण में चले गए थे तो क्या उन अधिकारियों का इस 200 करोड के धोटाले का कोई लेना देना नही था। जिस सतबीरा ठेकेदार के आकंउट में करोड रू गए क्या उन चैको पर इन छोटे प्यादो ने हस्ताक्षर किए थे। जब यह पेमेंट फाइनस कमेटी में गई थी तो उन अधिकारियों ने इस पर संज्ञान क्यों नही लिया।
नीरज शर्मा का कहना था कि मैने पहले भी सदन में कई बार मांग करी थी कि इस धोटाले की जांच सीबीआई से करवानी चाहिए और मै फिर भाजपा सरकार से मांग करता हूँ कि इस धोटाले की पूर्ण जांच सीबीआई से करवाई जांए।
पूर्व विधायक नीरज शर्मा ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को ड्रमी मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि आज प्रदेश में ऐसा मुख्यमंत्री है जिसको काम करने की समझ नही, जिसका परिणाम है कि अपराधियों के इतने हौसले बुलंद है कि आज प्रदेश में सरेआम मर्डर, अवैध वसूली, डकैती जैसी धाटनांए प्रतिदिन हो रही है।
पूर्व विधायक नीरज शर्मा ने भाजपा सरकार से कहा कि भष्ट्राचार रूपी रक्षक को मिटाने की कोशिश करो बढाने की नही।