नौकरी देने के नाम पर तिलमिला जाती है भाजपा: नीरज शर्मा
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। भ्रष्ट भाजपा सरकार ने पूरे 10 साल में युवाओं को कोई नौकरी नहीं दी। कर्मचारी चयन आयोग भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया। जहां नोटों से भरे बैग लेकर नौकरियां दी गई। इनके भ्रष्टचार की वजह से प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है। ये कहना है एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का। वह नंगला गुजरान में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। शर्मा ने भाजपा पर जबरदस्त प्रहार करते हुए कहा कि इनके लोग नीचे से ऊपर तक भ्रष्टचार में लिप्त हैं। जिन्होंने युवाओं को धोखा देने का काम किया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में भाजपा द्वारा फैलाए भ्रष्टाचार की वजह से योग्य युवाओं को रोजगार नहीं मिल पाया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में बेरोजगारी से त्रस्त जनता ने कांग्रेस सरकार लाने का मन बना लिया है। जिससे बौखलाई भाजपा अब तरह-तरह से चुनावी हथकंडे अपना रही है। इस मौके पर मुख्य रूप से रविन्द्र सरपंच, महेन्द्र भड़ाना , कृष्ण कौशिक, रविन्द्र भड़ना , राहुल चौधरी , राहुल तंवर, विजय पंडित, मोहित तंवर, रविन्द्र विकल, रिषू , शितू, रंजीत शुक्ला, सलीम खान, मनू खान, असर, कौशल कुमार शर्मा, पवन जोशी , उपस्थित रहे।