क्षेत्र के गांव गोडोता में भाजपा प्रत्याशी हरेंद्र सिंह का हुआ स्वागत

0

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; module: photo; hw-remosaic: false; touch: (-1.0, -1.0); modeInfo: ; sceneMode: 8; cct_value: 5100; AI_Scene: (-1, -1); aec_lux: 51.0; aec_lux_index: 0; hist255: 0.0; hist252~255: 0.0; hist0~15: 0.0; albedo: ; confidence: ; motionLevel: 0; weatherinfo: null; temperature: 41;

होडल के गाँव गोढ़ोता मैं जय श्रीराम के उदघोष से गुंजायमान हुआ गाँव गोढ़ोता 
City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल | लोगों ने पूर्व विधायक नायर पर लगाए कांग्रेस प्रत्याशी को वोट दिलाने के आरोप होडल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी का हरेंद्र रामरतन के समर्थकों का काफिला दिन प्रतिदिन बढता ही जा रहा है। क्षेत्र के सबसे बडे गांव सौनहद, बंचारी, भिडूकी और खाम्बी के बाद मंगलवार को गांव गोडोता भी जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा। यहां गांव की बधईया चौपाल पर भाजपा प्रत्याशी हरेंद्र सिंह का सैंकडों ग्रामीणों द्वारा फूला माला और पगडी बांधकर भव्य स्वागत किया गया। चौपाल पर पहुंचने से पहले हरेंद्र सिंह का गांव में विभिन्न जगहों पर ग्रामीणों ने स्वागत किया और कमल के फूल वाला बटन दबाकर उन्हें जिताने का भरोसा दिलाया। चौपाल पर आयोजित स्वागत समारोह में गांव के सैंकडों मौजिज लोगों ने जब भाजपा प्रत्याशी हरेंद्र सिंह का पगडी बांधकर स्वागत करना चाहा तो हरेंद्र ने पगडी तो ले ली, लेकिन बुजुर्गों का सम्मान करते हुए वापस उन्हें ही पगडी बांधी। इसके अलावा हरेंद्र सिंह ने चौपाल पर चढने से पहले अपना माथा सीडियों पर टेका उसके बाद मौजूद बुजुगों को दंडवत प्रणाम कर आम जनता के बीच बैठे। भाजपा प्रत्याशी की यह प्रवृति लोगों को काफी लुभा रही है। इतना ही नही हरेंद्र सिंह को लोगों द्वारा दी जा रही नोटों की माला और चांदी के मुकुटों को भी वह गांव मंदिरों पर ही दान दे रहे हैं, जिसको लेकर वह क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए हैं। चौपाल पर आयोजित कार्यक्रम में बंचारी के पूर्व सरपंच भूपराम सौरोत ने पूर्व विधायक जगदीश नायर पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह भाजपा में होने का नाटक कर रहे हैं, जबकि क्षेत्र में भाजपा का खुला विरोध कर रहे हैं। जगदीश नायर अपने समर्थकों पर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने का दबाब बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि नायर की इस कार्यशैली से लोगों में रोष व्याप्त है। नायर पहले जिस उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लडते रहे हैं, आज भाजपा में रहते हुए वह कांग्रेस के प्रत्याशी को खुलेआम समर्थन दे रहे हैं। भूपराम ने कहा कि क्षेत्र की जनता नायर के चेहरे को पहचान चुकी है, अब वह उसके बहकावे में नहीं आएगी। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी हरेंद्र को अधिक से अधिक मतों से जिताने की अपील की। इस अवसर पर हरेंद्र सिंह ने कहा गांव गोडोता के साथ उनके पिता रामरतन का बहुत पुराना रिस्ता रहा है। गोडोता गांव उनका एक परिवार है। उनके पिता ने विधायक रहते हुए गांव के दर्जनों युवाओं को रोजगार दिलाने का काम किया था। हरेंद्र ने कहा कि अबकि बार आपका बेटा चुनाव लड रहा है। आने वाली 5 अक्तूबर को कमलके फूल वाले बटन को दबाकर उन्हें चुनाव जिताने का काम करें और उसके बाद क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी मुझ पर छोड दें।  वह बुजुर्गों द्वारा दिए गए सम्मान को कभी झुकने नहीं देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *