होडल से बीजेपी प्रत्याशी हरेंदर रामरत्न की 2632 मतों से की जीत 

0

City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल | आरक्षित विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी हरेंद्र सिंह ने अपने प्रतिद्वंदि एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  उदयभान को 2632 मतों से हराकर कर जीत हांसिल की है। इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी उदयभान ने 66065 मत तथा भाजपा प्रत्याशी हरेंद्र रामरतन ने 68697 मत प्राप्त किए। 

आपको बता दे की होडल सीट पर एक ओर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान तथा दूसरी ओर क्षेत्र से पहली बार चुनाव मैदान में उतरे हरेंद्र रामरतन मतगणना के अंतिम दौर तक फाइट में चलते रहे। उदयभान ने छटवें राउंड में भाजपा के हरेंद्र सिंह से  2255 मतों से बढत बनानी शुरु की। सातवें राउंड में यही बढत घटकर 1061 रह गई। आठवें राउंड में आते ही भाजपा प्रत्याशी हरेंद्र ने 45 मतों से बढत बना ली, लेकिन 11वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी उदयभान ने फिर से 623 मतों की बढत बना ली। उसके बाद 12वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत का आंकडा घटकर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में 477 पर पहुंच गया। इसके बाद तो भाजपा प्रत्याशी की जीत का आंकडा लगातार बढता ही चला गया। जिसके बाद भाजपा प्रत्याशी ने कांग्रेस प्रत्याशी उदयभान को 2632 मतों से पराजित कर ऐतिहासिक जीत हांसिल की। हरेंद्र सिंह के बढत बनाने की जानकारी मिलते ही कांग्रेस समर्थकों के चेहरे पर  मायूसी छा गई और देखते ही देखते कांग्रेस प्रत्याशी उदयभान सहित उनके अन्य समर्थक मतगणना केंद्र के बाहर निकलने शुरु हो गए। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी हरेंद्र रामरतन को जीत की बधाई दी और कहा कि जनता ने जो फैसला दिया है वह उन्हें स्वीकार है। उधर भाजपा प्रत्याशी की जीत की जानकारी मिलते ही सैंकडों समर्थक महाविद्यालय के बाहर एकत्रित हो गए और आतिशबाजी कर जय श्रीराम के नारे लगाने लगे। हरेंद्र रामरतन की जीत के बाद पूरा शहर जय श्रीराम के नारों से गुंजायमान हो गया। उधर भाजपा प्रत्याशी हरेंद्र सिंह ने अपनी जीत को क्षेत्र की 36 बिरादरी की जीत बताया। उन्होंने कहा कि जनता ने जिस प्रकार उन पर भरोसा कर उन्हें जिताया है, वह भी लोगों के भरोसा को कायम रखेंगे। क्षेत्र के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं छोडेंगे वहीं आजाद प्रत्याशी डा.नवीन रोहिल्ला ने 2047,आप पार्टी प्रत्याशी मनोहर ने 277, इनेलो के प्रत्याशी सुनील कुमार ने 1790, जजपा गठबंधन प्रत्याशी सतवीर तंवर ने 242 मत प्राप्त किए। इसी प्रकार आजाद प्रत्याशी सुनीता सौरोत ने 537, उषमा देवी 191, नीरज सौरोत,169, यशवीर 100, रजनी ने 60 तथा कुलदीप ने 55 मत प्राप्त किए। इनके अलावा नोटा पर 387 लोगों ने अपना मत दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *