वार्ड-2 से भाजपा प्रत्याशी राजेश डागर ने एसडीएम बल्लभगढ़ को अपना नामांकन सौपा

0

वार्ड-2 की जनता जीत का सेहरा राजेश डागर के सिर पर बांधेगी: देवेन्द्र चौधरी
City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद
। नगर निगम चुनाव में वार्ड-2 से भाजपा प्रत्याशी राजेश डागर ने आज विधायक सतीश फागना, निर्वतमान वरिष्ठ उममहापौर देवेन्द्र चौधरी व वरिष्ठ भाजपा नेता कविन्द्र चौधरी की उपस्थित में एसडीएम कार्यालय बल्लभगढ़ में एसडीएम को अपना नामांकन पत्र सौंपा। इस मौके पर विधायक सतीश फागना व निर्वतमान वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि फरीदाबाद में आज जिस तरह का माहौल है में दावे के साथ कह सकता हुं कि इस चुनाव में महापौर प्रवीण जोशी रिकार्ड मतों से जीतेगी और वह इतने मतों से जीतेगी कि आने वाले समय में उनका रिकाड तोड़ पाना असंभव होगा और साथ ही साथ 46 वार्डो में भाजपा पार्षद जीत की परचम काफी बड़े अंतर से लराएगें। उन्होनें कहा कि राजेश डागर वार्ड 2 की जनता के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर खड़े रहे है और जनता भी चुनाव का इंतजार बेस्रबी से कहा रही थी ताकि वह राजेश डागर के सिर जीत की सेहरा बांध सके। नामांकन दाखिल करने के बाद राजेश डागर ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने टिकट देकर उन्हें बहुत बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है और वे यह सीट को भारी मतों से जीतकर इस जिम्मेवारी को बखूबी निभाएंगें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *