भाजपा ने किसान, जवान और पहलवान को दिया धोखा: राजबीर फरटिया
City24news/सोनिका सूरा
सिवानी | लोहारू हल्के से कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व जिला प्रमुख और समाजसेवी राजबीर फरटिया ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के गांव गोकुलपुरा, शेरला, नूनसर बैरान सहित कई गांव में जनसभाएं की ।कांग्रेस प्रत्याशी राजबीर सिंह फरटिया ने आरोप लगाया कि भाजपा ने किसान,जवान और पहलवानो को धोखा दिया है और फिर पार्टी ने घोषणा पत्र में भी धोखा करते हुए कांग्रेस के साथ गारंटियों की नकल की। उन्होंने कहा कि 10 साल से जब भाजपा की सरकार थी तब उसे क्यों याद नहीं आया कि जो सिलेंडर भाजपा वाले ₹500 से बढ़कर ₹1100 का दे रहे हैं अब चुनाव के समय उसे ₹500 में देने का वादा किया जा रहा है।लाडो, लक्ष्मी योजना कहां थी तब बीजेपी वालों को याद नहीं आया की लड़की और महिलाओं को ऐसी योजना चाहिए जिससे उन्हें आर्थिक मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता हरियाणा में एक भी यूनिवर्सिटी, मेडिकल कॉलेज नहीं बनवा पाए। बीते 10 साल में भाजपा ने कहा था कि 2024 तक गरीबों को पक्का घर मिलेगा इस दौरान पक्का घर भी नहीं मिला और गरीबों को कांग्रेस की तत्कालीन सरकार की ओर से 100 गज जमीन देने की योजना को भी बंद कर दिया।पार्टी ने कहा कि भाजपा नेताओं को याद रखना चाहिए की जनता
इस बार उन्हें माफ नहीं करेगी। 5 अक्टूबर को हरियाणा की जनता भाजपा के हर अत्याचार का जवाब देगी। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा
के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार आने पर बुजुर्गों को देश में सबसे ज्यादा ₹6000 बुढ़ापा पेंशन कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम, गरीब परिवारों को 100 गज के मुफ्त प्लाट, 3:30 लाख रुपए की लागत से दो कमरे के मकान एमएसपी गारंटी और रसोई गैस ₹500 करने का कार्य कांग्रेस सरकार करेगी।