तिगांव विधानसभा में संपन्न हुआ भाजपा सक्रिय सदस्य सम्मलेन

-सक्रिय सदस्य सम्मेलन में संगठन मजबूती पर दिया जोर
-अंत्योदय के मूलमंत्र पर चलकर जन जन को सशक्त कर रही है भाजपा की नायब सरकार: राजेश नागर
फरीदाबाद । फरीदाबाद की तिगांव विधानसभा में आयोजित सक्रिय सदस्य सम्मलेन में हरियाणा के खाद्य मंत्री राजेश नागर ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार अंत्योदय के मूलमंत्र पर चलकर जन जन को सशक्त करने का कार्य कर रही है । युवाओं को बिन खर्ची बिन पर्ची नौकरी मिल रही है। केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा जनहित और कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से महिला, युवा, गरीब और किसान सभी वर्गों को मजबूत किया जा रहा है। देश में मोदी जी के नेतृत्व में तीसरी बार भाजपा सरकार बनी और प्रदेश में लगातार तीसरी बार सत्ता संभाली, यह सब जनता में भाजपा के प्रति अटूट विश्वास को दर्शाता है । फरीदाबाद कि तिगांव विधानसभा में आयोजित भाजपा सक्रिय सम्मेलन का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर खाद्य मंत्री राजेश नागर, वरिष्ठ भाजपा नेता रूप सिंह नागर, जिला प्रभारी नरेंद्र वत्स, जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल, अनुशासन समिति कि प्रदेश अध्यक्षा एवं सक्रिय सदस्यता सम्मेलन की वक्ता नीरा तोमर, जिला महामंत्री मनोज वशिष्ठ, सुरेन्द्र जांगड़ा, मंडल अध्यक्ष हरीश बैसला, राजेश चौधरी, गौरव चौधरी, सुधीर मेहता, कृष्ण पहलवान, मुकेश झा, महिला मोर्चा अध्यक्षा राजबाला सरधाना, पार्षद प्रदीप टोंगर, सुमंत चंदेल, शीशराम अवाना और बड़ी संख्या में सक्रीय सदस्यों ने भाग लिया । श्री नागर ने कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूती देने और सरकार की जनहित योजनाओं को जन-जन तक पंहुचाने का आह्वान किया ।
भाजपा कार्यकर्त्ता राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखकर करता है कार्य : पंकज पूजन रामपाल
सक्रिय सदस्य सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा के जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए जनसेवा, सामाजिक समरसता तथा सुशासन के लिए पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य कर रहा है। भाजपा के सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत 2047 के संकल्प को साकार करने के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रहे हैं। श्री रामपाल ने कहा की 2 सांसदों वाली पार्टी कि 3 बार से देश और प्रदेश में सरकार है, इसका श्रेय भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं को जाता है ।
नीरा तोमर ने संगठनात्मक विषयों पर किया मार्गदर्शन
प्रदेश अनुशासन समिति की प्रदेश अध्यक्षा वरिष्ठ भाजपा नेत्री नीरा तोमर ने संगठन की कार्यशैली, मंडल सुदृढ़ीकरण, संगठन विस्तार, जन समर्थन और जन संपर्क, जन संवाद आदि संगठनात्मक विषयों पर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। श्रीमती तोमर ने कहा कि पार्टी के आगामी सभी कार्यक्रमों को बूथ स्तर तक मनाना है और इसके लिए बूथ स्तर तक के सभी कार्यकर्ताओं की सूची तैयार कर उनकी जिम्मेदारी लगानी है । बूथ के कार्यकर्ता घर-घर जाकर जनसंपर्क बढ़ाएं, भाजपा की नीतियों का प्रचार-प्रसार करें और संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने का कार्य करें।