विप्लब देव कुमार ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
City24news/ज्योति खंडेलवाल
पलवल| भाजपा कार्यालय में हरियाणा बीजेपी प्रभारी विप्लब देव कुमार ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस आज केवल जुमलेबाजो की पार्टी बनकर रह गई है। जिनको आगामी विधानसभा चुनाव में जनता सबक सिखाने का काम करेगी। हरियाणा बीजेपी प्रभारी विप्लब देव कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पन्ना प्रमुख और कार्यकर्ताओं की पार्टी है। जबकि अन्य पार्टी परिवार और व्यक्ति विशेष की पार्टी है। आज आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा कार्यालय पर जिले के मुख्य पदाधिकारीयो के साथ बैठक कर चर्चा की गई है। उन्होंने कहा निश्चित तौर पर आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार न केवल पलवल की तीनों विधानसभाओं से जीतेंगी, बल्कि तीसरी बार हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी। उन्होंने कहा आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा किसी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा बीजेपी की घोषणाओं को केवल घोषणाए बताए जाने को लेकर विप्लब देव कुमार ने कहा कि कांग्रेस झूठ के सहारे चलती है। जबकि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह करके दिखाती है। आज केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं का अंतिम पंक्ति में खड़ा व्यक्ति लाभ उठा रहा है। लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने झूठ का सहारा दिया था। जो कि अब लोगों के सामने आ चुका है। इतना ही नहीं राहुल गांधी ने भी पार्लियामेंट में सरकार की अग्नि वीर योजना पर सवाल उठाते हुए झूठ बोलने का काम किया है। जिसका जवाब भारतीय जनता पार्टी के नेताओ ने उन्हें दिया। उन्होंने राहुल गांधी के हिंदु हिंसक वाले बयान पर भी करारा जवाब देते हुए कहा कि पहले राहुल गांधी यह बताएं वह किस धर्म से हैं, उनके पूर्वज कौन थे। उन्हें किसी के धर्म पर इस तरह की बयानबाजी करना शोभा नहीं देती है। अबकी बार जनता कांग्रेस के नेताओं को सबक सिखाने का काम करेगी। उन्होंने कहा देश की जनता भी अब यह भली-भांति जानती है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में ही आज भारत सुरक्षित है और भारत का विदेशों तक डंका बज रहा है।