कनीना से बाइक चोरी
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना में नहर के समीप खड़ी की गई बाइक अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। इस बारे में ललित वासी निंबी ने कनीना सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह कोसली से अपने गांव निंबी जा रहा था। रास्ते में कोटिया नहर के पास दुकान बाइक खराब हो गई। जिसे वहीं पर खडी करके चला गया। सुबह आकर देखा तो बाइक वहां नहीं मिली। पुलिस ने बाइक चोरी का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।