मोहनपुर में आयोजित गूगा मेले से बाइक चोरी
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना विकास खंड के गांव मोहनपुर नांगल में आयोजित गूगा के मेले में गए एक श्रधालु की बाइक चोरी हो गई। इस बारे में इसराना निवासी सुखबीर सिंह ने कनीना सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह धनौंदा निवासी हरीश चंद की बाइक लेकर गूगा के मेले में गया था। सत्य भारती स्कूल के समीप बाइक खडी करने उपरांत मेला देखकर वापस आया तो वहां बाइक नहीं मिली। उन्होंने अपने स्तर पर बाइक की खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने अज्ञात बाइक चोर के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।