दोंगडा अहीर में सब्जि लेने गए व्यक्ति की बाइक चोरी

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | मुंडिया खेडा में सब्जि खरीदने गये व्यक्ति की बाइक चोरी हो गई। इस बारे में ग्रामीण देव प्रकाश ने दोंगडा अहीर पुलिस चोकी में दी शिकायत में बताया कि वह सांय करीब सवा आठ बजे दोंगडा अहीर बस स्टैंड पर गया था, जहां बाइक खडी कर वह सब्जि की दुकान पर चला गया। सब्जि लेकर वापिस लौटा तो बाइक वहां से गायब थी। अज्ञात चोर बाइक चोरी कर ले गया। पुलिस ने अज्ञात बाइक चोर के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।