बीकानेर रेल मंडल सुरक्षित रेल संचालन के लिए ले रहा फॉग डिवाइस का सहारा

0

पैसेंजर एवं एक्सप्रेस रेलवे में लोको पायलट को उपलब्ध कराई गई डिवाइस
City24News/सुनील दीक्षित

कनीना | उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल ठंड के मौसम में सुरक्षित रेल संचालन के लिए लगातार प्रयासरत है। सर्द मौसम में परा जमाव बिंदू पर पहुंचने से रेललाइन के सिकुड़ने एवं  कोहरे में रेल संचालन को लेकर विशेष योजना बनायी है। जिसका पता अफोग डिवाइस से आसानी से लगाया जा सकेगा। बीकानेर मंडल में कुल 272 पैसेंजर ट्रेनों एवं 126 गुड्स ट्रेनों में लोको पायलटों को फोग डिवाइस उपलब्ध करा दी गयी हैं। जो धुंध-कोहरे के समय लोको पायलट को सिग्नल के सम्बंध में सही सूचना प्रदान करेगी। इस डिवाइस से 9999 मीटर पूर्व आने वाले सिग्नल के बारे में मालूम होता है। जिसे देखकर लोको पायलट रेल गाड़ी की गति को नियंत्रित कर सिग्नल को सुरक्षित पार करता है। सुरक्षित रेल संचालन में यह डिवाइस कारगर साबित हो रही है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बीकानेर ने बताया कि बीकानेर मंडल के अंर्तगत रेवाड़ी जंक्सन से बठिंडा रेलखंड एवं भटिंडा से सूरतगढ़ रेलखंड   फोग से अत्यधिक प्रभावित माना गया है। फोग डिवाइस के अलावा रेलपथ पर गुड्स वार्निंग बोर्ड की दक्षता बढ़ाने हेतु रेडियम की स्ट्रिप लगाने का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा चूना पट्टी की व्यवस्था की भी व्यवस्था की जा रही है। जिससे लोको पायलट को काहरे की स्थिति समझने में आसानी होती है। जो बिटवीन सेक्शन में लगाई जाती है। इसके साथ ही रेल पथ पर रात्रि गश्त हेतु ट्रैकमेन्टेनर की ड्यूटी लगाई गई है। जिससे सर्दी में होने वाले रेल लाइन फ्रैक्चर की तुरंत सूचना मिल सके एवं खतरे की स्थिति को टाला जा सके। ट्रैक मेंटेनर को डेटोनेटर मुहैया करवाए गए हैं। ये डेटोनेटर ट्रैकमेंटेनर रेललाइन फैक्चर होने पर गाड़ी आने की दिशा में एक निश्चित दूरी पर रेललाइन पर फिट करता है, इंजन के व्हील डेटोनेटर से गुजरते हैं, तो डेटोनेटर पटाखे की भांति तेज आवाज के साथ फूटता है। लोको पायलट इस आवाज को सुनकर गाड़ी की गति को नियंत्रित करते हुए खतरे के स्थान से पहले ही गाड़ी रोक देता है। इसके साथ ही लोको पायलट को आने वाले स्टेशन के होम सिग्नल की सूचना देने हेतु प्रत्येक स्टेशन पर पॉइंट्समैन को डेटोनेटर दिए जाते हैं, जिन्हें पॉइंट्समैन होम सिग्नल से गाड़ी आने की दिशा में निश्चित दूरी पर रेल पटरी पर लगाता है, जिस पर जब इंजन के पहिए वहां गुजरते हैं, तो  इंजन के भारी दबाव के कारण डेटोनेटर तेज आवाज के साथ फटते है। बीकानेर मंडल सर्दी में धुंध-कोहरे से उत्पन्न या सर्दी के मौसम से पनपने वाली समस्य समस्या से निपटने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है। यात्रियों की सुरक्षा को लेकर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पूरी तरह से सजग है।
कनीना- सुरक्षित यात्रा के लिए डेटोनेटर युक्त रेल लाईन।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed