पुनहाना में रहीसा और भाजपा को बड़ा झटका यादराम गर्ग देंगे आज कांग्रेस को समर्थन
मोहम्मद इलियास को तीस हजार से भी ज्यादा वोटों से जिताया जाएगा। यादराम गर्ग
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | पुनहाना विधानसभा से भाजपा की टिकट मांग रहे लाला यादराम गर्ग मेवाती को भाजपा की टिकट न मिलने पर उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बैठक में अपनी अपनी राय देकर लाला यादराम गर्ग मेवाती को मोहम्मद इलियास का समर्थन देने की बात कही।जिसका यादराम गर्ग ने समर्थन करते हुए बड़ा फैसला लिया है और कहां की आज पिनगवां मेवाती फार्म हाउस पर कांग्रेस के प्रत्याशी मोहम्मद इलियास और फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस के प्रत्याशी मामन खान का भव्य स्वागत समारोह कर समर्थन दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील करते हुए कहा कि वह आज पिनगवां फार्म हाउस पर भारी संख्या में पहुंचकर इस समर्थन समारोह की शोभा बढ़ाएं और ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर मोहम्मद इलियास को अपना समर्थन दें। इस दौरान लाला यादराम गर्ग मेवाती ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वह भाजपा के पक्के सिपाही थे और पिछले दो सालों से भाजपा के लिए काम करते हुए लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान कर रहे थे और लोगों से चुनाव लड़ने का वादा कर लोगों के बीच सुख-दुख में शामिल हो रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें भाजपा टिकट देकर पुनहाना से मैदान में उतारेगी, लेकिन टिकट देने की जब बात आई तो लाला यादराम गर्ग मेवाती का टिकट काट दिया और उन्हें टिकट नहीं दिया गया। जिससे लाला यादराम के समर्थकों में मायूसी छा गई। कार्यकर्ताओं ने बैठक में लाला यादराम गर्ग मेवाती को अपनी राय दी कि अब पुनहाना विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी मोहम्मद इलियास को समर्थन देना चाहिए। सभी कार्यकर्ताओं की राय को मानते हुए लाला यादराम गर्ग ने बड़ा फैसला लिया और आज मोहम्मद इलियास और विधायक मामन खान इंजीनियर को समर्थन समारोह के लिए आमंत्रित करते हुए विशाल कार्यक्रम रखा है। जिसमें आज हजारों समर्थकों को आमंत्रित करते हुए मोहम्मद इलियास को समर्थन देने की घोषणा की। लाला यादराम गर्ग मेवाती के कांग्रेस को समर्थन देने से जहां भाजपा के प्रत्याशी एजाज खान को बड़ा झटका लगा है, वही पुनहाना से निर्दलीय प्रत्याशी रहीसा खान को भी इस समर्थन समारोह से बड़ा झटका लगा है। जिससे मोहम्मद इलियास को चुनाव में बड़ा फायदा होगा।