बिग 6 इंडिया” नए युग की शुरुआत, संगठन का हुआ गठन
भारत स्काउट गाइड पलवल से योगेश सोरोत व गाइड कैप्टन चंद्रिका ने सेमिनार में उपस्थिति दर्ज की
City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल । नेशनल काउंसलिंग वाईएमसीए इंडिया दिल्ली के प्रांगण में आयोजित सेमिनार में अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संगठनों के द्वारा “बिग 6 इंडिया” सामूहिक संगठन के माध्यम से सामूहिक संगठन बनाकर विश्व कल्याण के लिए एक नए युग की शुरुआत की। सेमिनार में मुख्य तौर पर वाईएमसीए के अध्यक्ष विंसेंट, भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के राष्ट्रीय मुख्यालय की डायरेक्टर दर्शन पावसकर, वाईडब्ल्यूसीए के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुनजमना मैथ्यू, आईएवाईपी के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल अरुण कुमार साहनी तथा उपरोक्त संगठनों के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे तथा अपने संगठनों के कार्यों व गतिविधियों के बारे में एक दूसरे को जानकारी प्रदान की तथा सामूहिक पत्र पर हस्ताक्षर करके “बिग 6 इंडिया” संगठन की स्थापना की। पलवल जिले से हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए भारत स्काउट एंड गाइड्स के जिला संगठन आयुक्त योगेश सौरोत तथा गाइड कैप्टन चंद्रिका द्वारा सेमिनार में उपस्थिति दर्ज की गई। सेमिनार के अंत में सभी संगठनों ओर से सामूहिक संगठन का अध्यक्ष रेडक्रॉस सोसाइटी से वेनश्री सिंह तथा उपाध्यक्ष भारत स्काउट एंड गाइड्स के डायरेक्टर दर्शना पावसकर को बनाया गया। संगठन की ओर से निर्णय लिया गया फरवरी में मार्च के महीने में सभी संगठनों के स्वयंसेवकों को एक मंच तले एकत्रित करके एक भव्य आयोजन दिल्ली में किया जाएगा, जिसके माध्यम से सभी स्वयंसेवक मानव कल्याण, पर्यावरण आदि विषयों पर मंथन करके संगठन की दशा और दिशा तय करेंगे। गौरतलब है कि उपरोक्त संगठन विश्व स्तर पर भारत सहित सैकड़ो देशों में करोड़ स्वयंसेवकों का प्रतिनिधित्व करते हैं। सभी संगठनों की सामूहिक शक्ति से जनकल्याण के सामाजिक कार्य को और अधिक बल मिलेगा।