नशा मुक्त बनाने के लिए निकाली साइकिल रैली

0

-खुद साइकिल चला संदीप गहलान ने दिया हरियाणा को नशा मुक्त बनाने का संदेश।
City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद | हरियाणा को ड्रग फ्री बनाने का संदेश लेकर साइक्लोथाँन शुक्रवार को सेक्टर 12 फरीदाबाद पहुंची जहां एफ डी ए फरीदाबाद और फरीदाबाद केमिस्ट एसोसिएशन की टीम ने जोरदार स्वागत किया। अधिक जानकारी देते हुए फरीदाबाद के औषधि नियंत्रक अधिकारी संदीप गहलान ने बताया कि हरियाणा को नशामुक्त बनाने के अभियान में एफ डी ए फरीदाबाद व केमिस्ट एसोसिएशन के लगभग हजारों रिटेलर्स व होलसेलर्स ने हिस्सा लिया है और जिसमें 300 से अधिक प्रतिभागियों ने साइकिल रैली में सक्रिय भूमिका निभाई। इस साइकिल रैली में विशेष बात यह भी रही कि औषधि नियंत्रक अधिकारी संदीप गहलान ने खुद भी साइकिल चला कर सभी केमिस्टों का उत्साह वर्धन किया। रैली के दौरान कुछ केमिस्टों ने रास्ते में जलपान आदि की व्यवस्था कर सहयोग किया। फरीदाबाद जिले के वरिष्ठ औषधि नियंत्रक अधिकारी करन गोदारा ने कहा कि नशा इंसान के लिए विनाशकारी है जिससे हमें पूरी तरह से नकारना चाहिए। यह ड्रग फ्री फरीदाबाद यात्रा सामाजिक बुराई के खिलाफ जन आंदोलन है। इस अवसर पर बल्लभगढ़ के औषधि नियंत्रक अधिकारी प्रवीण राठी ने बताया कि एफ डी ए फरीदाबाद नशा मुक्त फरीदाबाद बनाने के लिए पूर्ण रूप से वचनबद्ध है। इस अवसर पर वरिष्ठ औषधि नियंत्रक अधिकारी करन गोदारा, औषधि नियंत्रक अधिकारी संदीप गहलान, औषधि नियंत्रक अधिकारी पूजा चौधरी, औषधि नियंत्रक अधिकारी प्रवीण राठी, फरीदाबाद केमिस्ट एसोसिएशन के प्रधान श्रीचन्द मंगला, श्री बालाजी मेडिकल एजेंसी से सुरेश जैन, लाइफ केयर फार्मेसी से हरिकृष्ण मंगला, ज्ञानदीप एंटरप्राइज से दीपक गर्ग, किशोर मेडिकल से नन्द किशोर वैष्णव व श्री गोपाल मेडिकल स्टोर से नितिन मंगला सहित अनेकों केमिस्ट मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *