भोजपुरी अवधी समाज द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन मेधावी छात्राओंं को किया सम्मानित

0

City24news/जितेन्द्र सिंह
फरीदाबाद। डबुआ कालोनी स्थित भोजपुरी अवधी समाज द्वारा कवि सम्मेलन व मेधावी छात्राओंं को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम भोजपुरी अवधी समाज की धर्मशाला में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एनआईटी क्षेत्र के विधायक सतीश कुमार फागना ने शिरकत की। इस मौके पर भोजपुरी अवधी समाज के चेयरमैन रमाकांत तिवारी, प्रधान रघुबर दयाल, प्रचार सचिव प्रदीप गुप्ता, महासचिव नरेश प्रसाद व अन्य पदाधिकारियों ने विधायक सतीश फागना का माला पहनाकर, शॉल व बुक्के भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर मंच का संचालन प्रचार सचिव प्रदीप गुप्ता ने किया।
इस मौके पर आयोजित कवि सम्मेलन में विनय शुक्ल (विन्रम) ने कवि पाठ करते हुए कहा कि अपने पुरुखों के संघर्षों का हर पल हम ध्यान करें
मातृभूमि रक्षा हित जन हित अर्पित तन मन प्राण करें
अमन सुमन नित खिले चमन में एक साथ संकल्पित हो
आओ हम सब मिलकर ऐसे भारत का निर्माण करें।
श्रीवस्ती यूपी से आए मनोज मिश्र(कप्तान) ने कहा कि दया, धर्म, धन धीति प्रीतिमय मन राखो। हृष्ट . पुष्ट  हो  श्रृष्टि, दृष्टि  नूतन  राखो। इतनी अनुनय विनय भक्त की है भगवन, नए  साल  मा  नीलकंठ  नीमन  राखो पर सभी श्रोताओं का मन मोह लिया।
वहीं राष्ट्रीय कवि दीपक गुप्ता ने कहा कि गालियां ए ठोकर औ, ताने क्या नहीं खाना पड़ा, तब कहीं जाकर हमारे पेट में दाना पड़ा, आप मेरी रूह को महसूस ही कब कर सके, आपकी खातिर मुझे ये जिस्म महकाना पड़ा सुनाकर सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया।
इस मौके पर 21 सरकारी स्कूलों के 21 छात्राओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने अच्छे अंक प्राप्त किए। साथ ही उन्हें पुरस्कार स्वरूप चैक भेंट किए गए।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक सतीश फागना ने कहा कि डबुआ कालोनी की सबसे पुरानी संस्था भोजपुरी अवधी समाज व उनकी धर्मशाला पूरे फरीदाबाद ही नहीं बल्कि हरियाणा में प्रसिद्ध है। आज भोजपुरी अवधी समाज ने जिन प्रतिभावान सरकारी स्कूली की छात्राओं को सम्मानित किया है। उनके परीक्षा अंक बहुत ही बेहतर है। यह सभी के लिए गर्व की बात है। इन्हीं छात्रोंं में कल कोई डाक्टर, इंजीनियर, आईएएस-आईपीएस बनकर देश का नाम रोशन करेगें। वह और उनके पिताश्री चौ. जिले सिंह हमेशा से ही इस संस्था के कार्यक्रम में पहुंचते है। इस मौके पर संस्था द्वारा कुछ मांगें विधायक के समक्ष रखी गई थी। जिस पर विधायक श्री फागना ने डबुआ कालोनी कूड़ा घर के गेट को आगे की तरफ करने तथा धर्मशाला के सामने कूड़ा घर की दीवार पर लोहे की चाद्दरें लगवाने की बात  मानी साथ ही बरसात के दौरान पानी भरने की समस्या से भी छुटकारा दिलवाने की बात कहीं।
इस मौके पर कोषाध्यक्ष राम सेवक शाह, उपाध्यक्ष बद्री प्रसाद, संगठन मंत्री हरी नारायण दूबे सहित पदाधिकारी एवं अतिथि मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *