भाविप ने कनीना गौशाला में गायों के लिए गुड व खल उपलब्ध कराया
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । भारत विकास परिषद की ओर से कंवर सैन वशिष्ठ के नेतृत्व में श्रीकृष्ण गोशाला कनीना में लोहडी के पर्व पर सोमवार को गायों के लिए गुड़ व खल उपलब्ध कराया। इ मौके पर पंहुचे सद्स्यों ने गायों को गुड खिलाया तथा कामगारों को मूंगफली व रेवड़ी वितरित की गई। उन्होंने कहा कि गौ सेवा से भगवान प्रसन्न होते हैं। गो माता से बढ़कर कोई स्थान नहीं है। इस मौके पर मोहन सिंह, अनिल यादव, शिव कुमार अग्रवाल,गोशाला प्रधान यादवेन्द्र यादव, मा कृष्ण सिंह, हनुमान यादव उस्थित थे।