भाविप के पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों व शिक्षकों को किया सम्मानित

0

-राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में आयोजित किया गया ‘गुरु वंदन व छात्र अभिनंदन’ समारोह
City24news/सुनील दीक्षित

कनीना |भारत विकास परिषद की ओर से बुधवार को राजकीय कन्या उच्च विद्यालय कनीना में ‘गुरु वंदन व छात्र अभिनंदन’ समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें परिषद के पदाधिकारियों ने शिक्षकों की स्तुति तथा विद्यार्थियों का अभिनंदन करते हुए उन्हें सम्मानित किया। इस समारोह के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी दिलबाग सिंह थे तथा अध्यक्षता  भाविप  के प्रधान पूर्व एसएम राजेश कुमार की रही। स्कूल के मुख्याध्यापक कैलाश चंद बंसल व मुख्य अतिथि ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। संरक्षक कंवर सैन वशिष्ठ कहा कि विद्यार्थियों में नैतिकता को बढ़ाने के लिए भारत विकास परिषद की ओर से देशभर में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर रही है। उन्होंने स्वागत गीत प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को 1100 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में शिक्षकों व विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर धनपत सिंह, शक्ति सिंह, मोहन सिंह,संतलाल आर्य, सुरेश शर्मा, राजेंद्र सिंह, प्रेम सिंगला, देशराज, अरुण कौशिक, सरिता भारद्वाज, अनिल कुमार, पूजा देवी, लखनलाल जांगड़ा, शालिनी प्रधान उपस्थिसत थे।
कनीना-विद्यार्थियों को सम्मानित करते भाविप के पदाधिकारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *