जिला मुख्यालय स्थित झिर कमल भाजपा कार्यालय पर रविवार को भारतीय जनता पार्टी की बैठक हुई
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । बैठक की अध्यक्षता श्रीपाल शर्मा जिला महामंत्री एवं कार्यक्रम संयोजक ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेई का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाने को लेकर चर्चा की गई। जिला महामंत्री एवं कार्यक्रम संयोजक श्रीपाल शर्मा ने बताया कि 25 दिसंबर से अटल जन्म शताब्दी श्रद्धेय अटल सुसाशन दिवस मनाया जाएगा। जिला महामंत्री एवं कार्यक्रम संयोजक ने पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि कार्यक्रम को विस्तृत तरीके से मनाना है। इसमें किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं की जानी है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस 25 दिसंबर को सुसाशन दिवस के रूप में मनाया जाएगा जिसमें जिला स्तर कार्यक्रम की अध्यक्षता मंत्री राव नरवीर सिंह करेंगे। वहीं जिला मेवात में सभी बूथ स्तर पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेई की याद में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिले में उनकी याद में प्रदर्शनी लगेगी इसमें पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेई के किए हुए कार्यों को प्रदर्शित किया जाएगा। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेई के जीवन परिचय को विभिन्न संगोष्ठियों और सभा के माध्यम से जानकारी दी जाएगी लोगों को उनके जीवन पर चलने के लिए प्रेरित किया जाएगा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेई का जीवन सादगी से परिपूर्ण व देश और समाज की सेवा में समर्पित था पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेई के जन्म दिवस को सुशासन दिवस रूप में पूरे जिले में धूमधाम से मनाया जाएगा। उसी दिन मंत्री राज नरवीर सिंह ग्रीवेंस कमेटी की अध्यक्षता करते हुए शिकायतों का निवारण करेंगे सुशासन दिवस को पूरे जिले मेवात में धूमधाम से मनाया जाएगा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बंधु अपने-अपने स्तर पर शामिल हो करके इन कार्यक्रमों की भव्यता बनाएंगे।