भारत विकास परिषद ने कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया रक्तदान और पौधारोपण।
City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल। कारगिल विजय दिवस रजत जयंती के मौके पर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए रक्तदान शिविर में रक्तदान कर पौधारोपण किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर तहसीलदार मोहम्मद खान ने शिरकत कर रक्तदाताओं को शुभ कामनाएं दी। तहसीलदार मोहम्मद खान ने नवजीवन ब्लड बैंक का दौरा कर ब्लड बैंक का मुआयना किया। नवजीवन ब्लड बैंक द्वारा 30 थैलेसीमिया से ग्रस्त बच्चों को हर महीने निशुल्क रक्त उपलब्ध कराए जाने पर ब्लड बैंक संचालक सतीश कुमार की भूरि भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस छोटे से शहर में इस तरह की हाईटेक ब्लड बैंक संचालित होना बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि ब्लड बैंक में ब्लड की कमी ना हो इसके लिए युवाओं को रक्तदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
तहसीलदार मोहम्मद खान ने कार्यक्रम के दौरान मौके पर आए थैलेसीमिया से ग्रस्त बच्चे को ब्लड उपलब्ध कराया। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश कारगिल शौर्य दिवस पर अपने अपने तरीके से कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद द्वारा ऐसे मौके पर रक्तदान और पौधा लगाने जैसा कार्य भी बहुत सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि आज भारत की सेना का शौर्य और पराक्रम का पूरा विश्व लोहा मान रहा है। हम देश के वीर सपूतों को शत शत नमन करते हैं। सामाजिक संस्थाओं को समाज में कमजोर लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष भोजराज गर्ग ने कहा कि आज पर्यावरण संरक्षण व ग्लोबल वार्मिंग की संरक्षा के लिए पौधारोपण कर पौधों को सिंचित करना हमारी जिम्मेदारी है तभी शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित होगी। इस अवसर पर रोहित जैन, जगमोहन गोयल, हेमंत गर्ग, संजय मित्तल, भगत सिंह रावत, हरेंद्र सौरोत, महेंद्र गर्ग, मुकेश जैन, नीरज जैन, बबली गोयल,अश्वनी सिंगला, उदय पाल सौरौत
दीपक गोयल, हिमांशु गोयल, राहुल, नीलू खन्ना, श्याम बंसल, सोनू सोनी आदि मौजूद थे।