भारत विकास परिषद, नारायण शाखा द्वारा तीज एवं परिवार मिलन समारोह का भव्य आयोजन

0

समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबा
द। भारत विकास परिषद, नारायण शाखा द्वारा तीज एवं परिवार मिलन समारोह का आयोजन आरडब्ल्यूए, सेक्टर-37, फरीदाबाद में बड़े ही धूमधाम और उल्लासपूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में नारी शक्ति द्वारा सुंदर नृत्य एवं कला का शानदार प्रदर्शन किया गया। महिलाओं ने पारिवारिक प्रेम एवं संस्कृति पर आधारित नृत्य और संगीत की भावपूर्ण प्रस्तुतियाँ दीं। साथ ही, सभी परिवारों के लिए स्वादिष्ट व्यंजन, चाट-पकवान आदि की उत्तम व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन शाखा की सचिव श्रीमती रचना गोयल ने किया।

इस अवसर पर सेवा गतिविधि के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत विकास परिषद की मूल भावना, कार्यशैली और समाज सेवा में इसकी भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने सेक्टर-8 में संचालित “सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र” के बारे में जानकारी दी तथा लोगों से वहाँ जाकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया। इस आयोजन में शाखा के लगभग सभी सदस्य अपने परिवार सहित उपस्थित रहे। साथ ही जिले की अन्य शाखाओं के अधिकारीगण एवं कोर टीम के सदस्य भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस मौके पर शाखा के मीडिया प्रमुख देवेन्द्र अग्रवाल(देबू) को ग्रीवेन्स कमेटी का सदस्य बनाए जाने पर उन्हें मंच पर सम्मानित किया गया।

इस विशेष अवसर पर शाखा से राजीव पब्रेजा, श्रीमती मेघना श्रीवास्तव, निखिल गर्ग (परिवार सहित), अतुल गोयल (परिवार सहित), दिनेश शर्मा (परिवार सहित), देवेंद्र अग्रवाल (परिवार सहित), भारत जी (परिवार सहित), डॉ. केशव अग्रवाल (परिवार सहित), श्रीमती अनुभा रेड्डी (परिवार सहित), डॉ. दीप्ति गुप्ता, डॉ. सुरेंद्र वशिष्ठ, रमेश गोयल, हेमंत वर्मा (परिवार सहित), प्रवीण जैन, डॉ. पी.के. झा (परिवार सहित), श्रीमती रीना शर्मा (परिवार सहित), श्रीमती माया सिंह (परिवार सहित) तथा विनय परसर (परिवार सहित) सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में शाखा अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने सभी अतिथियों, सदस्यों एवं सहयोगियों का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *