भारत विकास परिषद ने मनाया हिंदू नव वर्ष

City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद | हिंदू नव वर्ष पर भारत विकास परिषद की केशव शाखा व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की केशव माधव शाखा के संयुक्त तत्वाधान में नववर्ष का कार्यक्रम सेक्टर 46 में आयोजित किया गया जिसमें शाखा ने नव वर्ष का अपने सदस्यों के साथ स्वागत किया। मुख्य उद्बोधन के तौर पर आरएसएस से सुनील शर्मा संयुक्त मंत्री भारतीय शिक्षण मंडल ने सभा को संबोधित किया। सभा में मुख्य अतिथि आजाद कौशिक ने भी विदेश में होने वाले कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की। कार्यक्रम का मंच संचालन चंद्रमोहन ने किया। कार्यक्रम के सयोंजक मनीष मित्तल रहे। व्यवस्था की भूमिका का निर्वाहन सुनील कथूरिया, सुरेंद्र मित्तल और जयप्रकाश राजसिंहानी ने किया। कार्यक्रम में पूर्व जिला महिला सयोंजिका श्रुति मित्तल, ललिता मित्तल, रमा जेटली, बबीता कैला, सुनीता कथूरिया, सीमा अग्रवाल, अंशु अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, रोशन लाल, अशोक तोमर, संदीप गुप्ता, राघव एवम वेद चौधरी मुख्य रूप से पस्थित रहे।