भारत सेवा प्रतिष्ठान ने शहर के विकास को लेकर की बैठक, जल्द होंगी समस्याएं खत्म: विपुल गोयल

0

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। भारत सेवा प्रतिष्ठान के अंतर्गत फरीदाबाद के चहुमुखी विकास को लेकर एक परिचर्चा आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नगर निगम, बिजली बोर्ड, एफएमडीए, एवं पुलिस विभाग से संबंधित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान शहर से जुड़े प्रमुख मुद्दों जैसे सुरक्षा, ट्रैफिक प्रबंधन, बिजली व्यवस्था, स्वच्छता, सड़क विकास, पर्यावरण संरक्षण और स्मार्ट सिटी परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा की आने वाले समय में पीने के पानी की आने वाले समय मैं समस्या उत्पन्न होगी।अगर हम लोगों ने इस पर गौर नहीं किया तो यह हमारे आने वाली पीढ़ियों के लिए बिल्कुल ठीक नहीं रहेगा। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने  पर्यावरण को लेकर जो शुरुआत की है।हम उसको आगे बढ़ाते हुए एक पौधा अपने माता-पिता के नाम से लगाए। ताकि वह आने वाली पीढ़ियों के काम आऐगा।में सभी नागरिकों से अनुरोध करूंगा की सभी लोग आने वाली जुलाई में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए और मैं मेगा प्लांटेशन पर भी अधिकारियों के साथ काम करूंगा।शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर विपुल गोयल ने कहा कि शहरों में से कूड़ा उठाने के लिए एक बहुत बड़ी कंपनी को ठेका दिया गया लेकिन उसे कंपनी के प्रमोटर चीन के थे। उन्होंने  किसी तरह केंद्रीय सरकार द्वारा कूड़ा उठाने का टेंडर ले लिया था लेकिन वह अपने कार्य को सही तरह से नहीं कर रहे थे। जिसे बड़ी मुश्किलों से हटाया गया है आने वाले 2 महीने में कूड़ा उठाने के लिए नए लोगों को टेंडर दिया जाएगा और घर-घर से कूड़ा उठाया जाएगा और कूड़ा उठाने के लिए नई व्यवस्था लागू की गई हैं।

श्री गोयल ने कहा, “भारत सेवा प्रतिष्ठान द्वारा इस प्रकार की परिचर्चा का आयोजन एक बेहद सार्थक प्रयास है। यह न केवल लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त करता है, बल्कि प्रशासन और समाज के बीच सीधा संवाद स्थापित कर फरीदाबाद के विकास में एक सकारात्मक भूमिका निभाता है।

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने उपस्थित जनसमूह से प्राप्त सुझावों को गंभीरता से सुना और इन पर सरकार की ओर से हो रही कार्यवाहियों की जानकारी साझा की।

मेयर प्रवीण बत्रा जोशी ने भी बैठक में विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी साझा की और नागरिकों की समस्याओं को सुना। उन्होंने भरोसा दिलाया कि निगम प्रशासन जनहित से जुड़े कार्यों में पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रहा है।

कार्यक्रम में फरीदाबाद की मेयर श्रीमती प्रवीण बत्रा जोशी, भारत सेवा प्रतिष्ठान के चेयरमैन कृष्ण सिंघल, अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, सचिव दीपक ठुकराल, कोषाध्यक्ष चुन्नीलाल गर्ग सहित संस्था के पदाधिकारी और विभिन्न संगठनों व प्रशासन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *