भारत स्काउट एंड गाइड्स पलवल में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया
City24news@सचिन भारद्वाज
होडल| भारत स्काउट एंड गाइड्स पलवल तथा रेड क्रॉस सोसाइटी पलवल के संयुक्त तत्वाधान में डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला संगठन आयुक्त स्काउट योगेश सौरोत रहे जबकि अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा यदुवंशी द्वारा की गई तथा प्रशिक्षण कार्य रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रशिक्षक अंकित द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्काउट गाइड की जॉइंट सेक्रेटरी मीणा द्वारा किया गया। इस अवसर पर अंकित द्वारा विद्यार्थियों को प्राथमिक चिकित्सा, रोड सेफ्टी की विभिन्न सावधानियां के बारे में बताया गया। डीओसी योगेश सौरोत द्वारा आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण के साथ-साथ तथा जीवन में स्काउटिंग के महत्व के बारे में तथा स्काउटिंग की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सीमा यदुवंशी ने कहा इस प्रकार के प्रशिक्षण मानव जीवन के लिए बहुत उपयोगी है। अनुशासित तथा प्रशिक्षित युवा देश के उज्जवल भविष्य है।