नूँह में हुआ ‘भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान सभा का आयोजन

-सम्मान सभा में मुख्य वक्ता भाजपा के वरिष्ठ नेता चौधरी ज़ाकिर हुसैन पूर्व विधायक रहे
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | शनिवार को जिला भाजपा कार्यालय “झिर-कमल”, नूँह में ‘भारत रत्न’ व संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान के अंतर्गत सम्मान सभा व कार्यशाला आयोजित कर बाबा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। सम्मान सभा में मुख्य वक्ता भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी ज़ाकिर हुसैन पूर्व विधायक रहे। प्रोफेसर डाॅo महेन्द्र व योगेश तंवर ने भी बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह पिंटू, जिला प्रमुख जान मौहम्मद, जिला महामंत्री जतिन बुसरी, जिला महामंत्री श्रीपाल शर्मा, डाॅo महेन्द्र , वरिष्ठ समाजसेवी संजय गर्ग बिट्टू, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप आर्य, चेयरमैन मनीष जैन, चेयरमैन सुंदर पहलवान, राजू सरपंच, जिला मंत्री ममता राजपूत , अरसद हुसैन सरपंच बैंसी के अलावा सैंकडों भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सम्मान सभा व कार्यशाला को संबोधित कर मुख्य वक्ता भाजपा के वरिष्ठ नेता चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने भारत रत्न बाबा साहब डाॅ. भीमराव अंबेडकर को ख़िराज-ए-अकीदत पेश करते हुए कहा कि बाबा साहब जैसी सख्शियतें कभी कभार ही जन्म लेती हैं। बाबा साहब ने भारत को ऐसा संविधान दिया जिसकी पूरी दुनिया में मिसाल है। बाबा साहब एक व्यक्ति नहीं बल्कि ज्ञान के भंडार थे, जिनकी पूरी दुनिया सम्मान करती है।
ज़ाकिर हुसैन ने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोलते हुए कहा कि बाबा साहब द्वारा दिए गए संविधान के साथ कांग्रेस ने बार-बार छेड़छाड़ की है। कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब को कभी भी सम्मान नहीं दिया। समय समय पर उन्हें व उनके द्वारा दिए गए संविधान का अपमान किया है। कांग्रेस ने उनकी समाधि को ना तो दिल्ली में जगह दी और ना ही संसद में उनकी प्रतिमा लगने दी। कांग्रेस ने केवल देश के लोगों को समय समय पर बरगलाने का काम किया है।
भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिन्होंने हमेशा महापुरुषों का सबसे ज्यादा सम्मान किया है।
भारतीय जनता पार्टी का हर एक कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र पिंटू के नेतृत्व में बाबा साहब की जीवनी, उनके द्वारा किए गए देश हित कार्यों, संविधान आदि को लेकर गाँव गाँव और हर एक बूथ पर लोगों के बीच जाएंगे और लोगों को उनके बारे में बताएंगे।
चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार बाबा साहब के आदर्शों व सिद्धांतों को आत्मसात कर समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के उत्थान के लिए समर्पण भाव से निरंतर कार्य कर रही है।