भंडारे हमारी समृध संस्कृति तथा भाईचारे का प्रतीकःकमलेश

Oplus_131072
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | भंडारे हमारी समृद्व संस्कृति तथा भाईचारे का प्रतीक हैं। धर्म स्थलों पर इनका आयोजन समय-समय पर होता रहता है। ये विचार कमलेश वशिष्ठ ने आषाढ बदी द्वितीय तिथि,रविवार को बाबा जयरादास पाली की स्मृति में आयोजित भंडारे में उपस्थित जनों के समक्ष व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि बाबा जयरामदास के नाम पर प्रतिवर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम,खेल प्रतियोगिता तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। जिसमें दूर-दराज से आए श्रद्वालु हिस्सा लेते हैं। उन्होंने बताया कि बाबा जयरामदास के मंदिर को भव्य स्वरूप प्रदान किया जा रहा है। भंडारे में श्रधालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर डॉ राजेश शर्मा, एडवोकेट जितेंद्र शर्मा,दलीप सिंह,मुकेश शर्मा, नम्बरदार सुनील कुमार,प्रदीप शर्मा, कंवरसिंह, संदीप कुमार सहित ग्रामीण उपस्थित थे।