श्री राधा रानी जन्मोत्सव पर भजन संध्या 11 सितंबर को
City24news/ब्यूरो
बल्लभगढ़। श्री राधे मित्र मंडल रजि बल्लभगढ़ की ओर से श्री राधा रानी जन्मोत्सव पर 11 सितंबर बुधवार को चावला कॉलोनी स्थित अग्रवाल धर्मशाला में भजन संध्या का आयोजन होगा।
मंडल के प्रधान मोहित कुमार गुप्ता ने बताया कि 11 सितंबर की सुबह 7 बजे सबसे पहले कलश पूजन होगा। इसके बाद बैंड बाजों के साथ कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा अनाज मंडी से शुरू होकर आंबेडकर चौक से होते हुए अग्रवाल धर्मशाला में आएगी। जिसके बाद शाम को 6 बजे से भजन संध्या होगा। जिसकी थीम, बाबा के घर आई लाली होगी। राधा रानी की बधाइयां आचार्य प्रेम प्रकाश कटारा, मनीषा ठाकुर, अनुराधा शर्मा, प्रदीप शर्मा, पारुल गाबा, देवेंद्र होलकर व बाल कलाकर कीर्ति-ऋषभ गाएंगे। इस अवसर पर भंडारा प्रसाद का भी आयोजन रखा गया है।
ReplyReply allForwardAdd reaction |