शहीदी स्मारक पर मनाया भगत सिंह का जन्मोत्सव, शहीदों को श्रद्धांजलि

-मुख्यमंत्री के मीडिया समन्वयक मुकेश वशिष्ठ ने कहा, हसन खां का बलिदान प्रेरणादायक
-सर्व समाज अमन कमेटी नगीना, अखिल भारतीय शहीदाने सभा व मेवात आरटीआई मंच ने किया आयोजन
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | देश के महान क्रांतिकारी शहीद भगतसिंह की जयंती पर रविवार को राजकीय महाविद्यालय नगीना में याद किया गया। यह कार्यक्रम सर्व समाज अमन कमेटी नगीना द्वारा अखिल भारतीय शहीदाने मेवात सभा व मेवात आरटीआई मंच एवं मौजी फाउंडेशन के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं सीएम के मीडिया समन्वयक मुकेश वशिष्ठ ने कहा कि शहीद भगतसिंह, वीर हसन खां मेवाती, सुखदेव, राजगुरू, चंद्रशेखर आजाद, अशफाकउल्ला खां समेत हजारों और लाखों बलिदानियों ने अलग-अलग वक्त में कुर्बानियां दीं हैं। उनके कारण ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि विदेशी आक्रांता बाबर के खिलाफ राणा सांगा और हसन खां ने मिलकर युद्ध लड़ा। उनकी एकजुटता के कारण आज भी विदेशी कांपते हैं। मेवात की युवाओं को अपने योद्धाओं और स्वतंत्रता सेनानियों से सीख लेने की आवश्यकता है। मेवात आरटीआई मंच संयोजक राजूद्दीन मेव ने कहा कि सरदार भगत सिंह का बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा उनकी जयंती हमें कम उम्र में ही देश के प्रति सच्ची श्रद्धा का एहसास दिलाता है। सर्व समाज अमन कमेटी के कार्यवाहक प्रधान हाजी जान मोहम्मद ने कहा कि ने केवल शहीद भगत सिंह बल्कि शहीद राजा हसन खान मेवाती समेत 1857 और 1947 के अनगिनत लाखों शहीद हुए हैं जिनमें से इंडिया गेट पर 92 हजार के नाम लिखे हैं। उन्होंने कहा कि आज नगीना कॉलेज परिसर में शहीदी स्मारक और शहीद राजा हसन खान की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर गौरवशाली महसूस कर रहा हूं। महापुरुषों के बताए रास्ते पर हमारी युवा पीढ़ी को आगे बढ़ना होगा। मौके पर उपन्यासकार भगवानदास मोरवाल फिरोजपुर झिरका मार्केट कमेटी के प्रधान महावीर सैनी, हाजी अली मोहम्मद, सोहराब नंबरदार, पूर्व सरपंच जमाल, पूर्व पार्षद मोहम्मद इमरान, पूर्व सरपंच हारून कंसाली, पूर्व ब्लॉक समिति सदस्य आस मोहम्मद, समाजसेवी वसीम अकरम समेत दर्जनों लोग मौजूद हुए।