बागोत कांवड मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किए जा रहे बेहतर इंतजाम

0

-पंचायत एवं राजस्व विभाग के कर्मचारी युद्ध स्तर पर करवा रहे बेरिकेटिंग
-डीसी ने आदेश जारी कर कनीना से गुजरने वाले भारी वाहनों पर लगाया प्रतिबंध
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना सब डिवीजन के गांव बागोत स्थित ’बाघेश्वर धाम’ में सावन माह की त्रयोदशी को आयोजित होने वाले विशाल कांवड मेले में सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने को लेकर बेरिकेटिंग लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। फिलहाल ग्राम पंचायत, पंचायत विभाग के ग्राम सचिव व भू-राजस्व विभाग के पटवारी अधिकारियों के दिशा-निर्देशन में साफ-सफाई करवा कर रेलिंग व बेरिकेट्स लगवाने का कार्य कर रहे हैं। कनीना के एसडीएम डाॅ जितेंद्र सिंह अहलावत व नायब तहसीलदार दलबीर सिंह दुग्गल की ओर से हाल ही में मेला स्थल का दौरा कर दिशा-निर्देश दिए गए थे। माना जा रहा है कि सोमवार 21 जुलाई, एकादशी से कांवड अर्पित होनी प्रारंभ होगी।
धाम के महंत रोशनपुरी ने बताया कि इस मेले में हजारों की संख्या में शिवभक्त कावड लेकर आते हैं तथा बाघेश्वर धाम में शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं। गोमुख, ऋषिकेश व हरिद्वार से रवाना हुए कावडियों का बुहस्पतिवार से पंहुचना प्रांरभ हो गया है। जिनके लिए गांव-गांव में सेवा शिविर सज गए हैं। इन शिविरों में भोजन, स्नान, विश्राम, दवा उपचार की व्यवस्थाएं की गई हैं। कनीना ब्लाक के गांव गुढा से शिवभक्त कावडिए विजय कुमार शर्मा, पूनम चंद शर्मा, दलीप सिंह, नरेश शर्मा, जोनी,बुहाना के ताराचंद जोशी, बव्वा के विद्यानंद,ढिल्लू व राजीव, प्रदीप, विद्यानंद शनिवार को बागोत पंहुचेगें।
दूसरी ओर कांवड मेले में सुरक्षा की दृष्टि से महेंद्रगढ जिला प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किये जा रहे हैं। एसडीएम डाॅ जितेंद्र सिंह अहलावत ने बागोत में मौका निरीक्षण कर बताया कि मेले में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से 20 जुलाई से ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की नियुक्ति सहित अस्थाई पुलिस चैकी स्थापित की जाएगी। पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारी तैनात किए जाएगें। मेले में बेरिकेटिंग के साथ-साथ एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड,गोताखोर एवं स्वास्थ विभाग की टीमें तैनात रहेगीं। उनके साथ तहसीलदार पायल यादव, एक्सईएन अश्वनी कुमार, बीडीपीओ नवदीप सिंह, डीएसपी दिनेश कुमार, थाना इंचार्ज सज्जन वशिष्ठ, कानूनगो उमेद सिंह जाखड, राजसिंह, ग्राम सचिव राजपाल सिंह, पटवारी प्रदीप कुमार व शमशेर सिंह उपस्थित थे।
बाॅक्स न्यूज
कनीना शहर में 23 तक भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबन्ध
कांवड यात्रा की सुरक्षा को लेकर महेंद्रगढ के जिलाधीश डा.विवेक भारती ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत कनीना शहर में सुबह 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने के आदेश पारित किए हैं। ये आदेश 23 जुलाई तक लागू रहेंगे। डीसी ने कहा कि बडी संख्या में महिला एवं पुरूष शिवभक्त हरिद्वार व ऋषिकेश से कांवड़ के माध्यम से गंगाजल लेकर आते हैं तथा शिवरात्री पर्व के समय शिवलिंग पर जलाभिषेक करते है। शिवभक्तों के आने-जाने वाले रास्तों पर काफी भीड़ रहती है तथा जाम लगने व दुर्घटना होने की सम्भावना को ध्यान में रखते हुए कनीना शहर में 23 जुलाई तक सुबह 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा।
फोटो कैप्शन-केएनए 17

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *