रूप वीके जैन फाऊंडेशन और कैरितास इंडिया को दिव्यांगजनों के समुदाय आधारित पुनर्वास कार्यक्रम के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार।

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | आज नई दिल्ली में ब्रांडग्लोबल मीडिया द्वारा आयोजित इंडिया सीएसआर ओर सस्टेनेबिलिटी अवार्ड 2025 कार्यक्रम में रूप वीके जैन फाऊंडेशन और कैरितास इंडिया सामाजिक संस्था को दिव्यांगजनों के समुदाय आधारित पुनर्वास कार्यक्रम के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार दिया गया। यह कार्यक्रम इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में देश के कोने-कोने से सामाजिक कार्य करने वाली संस्थाएं एवं सीएसआर कंपनियां ने हिस्सा लिया। आयोजनकर्ताओं द्वारा दिव्यांगजनों के हित में किए गए कार्यों के लिए संस्था को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। और बताया कि दिव्यांगजन समाज का एक अभिन्न अंग है। इस कार्यक्रम में हाईवे रूप कंपनी की तरफ से मनोज त्यागी जनरल मैनेजर एवं आकाश शुक्ला सीएसआर मैनेजर और कैरितास इंडिया की तरफ से परियोजना विस्तार सहयोगी राजकुमार ने पुरस्कार ग्रहण किया। पुरस्कार के लिए आयोजन कर्ताओं का धन्यवाद करते हुए राजकुमार परियोजना विस्तार सहयोगी ने बताया कि दिव्यांगजनों के लिए कार्यक्रम पिछले 3 वर्ष से नुहू जिले के इंद्री खंड के 13 गांव में चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में 513 दिव्यांगजन जुड़े हुए हैं। टीम द्वारा समय-समय पर उनके स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, और सशक्तिकरण को लेकर कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य एक समावेशी समाज का निर्माण करना है जहां पर दिव्यांग जनों की बराबर भागीदारी हो।