बच्चों का दाखिला निजी विद्यालयों में करवाने से पहले उसकी मान्यता जरूर जांच ले- परमजीत चहल
City24news@अनिल मोहनियां
नूंह | जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि 1 अप्रैल 2024 से नए शैक्षणिक स्तर में दाखिले शुरू होने जा रहे है। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील की कि आप अपने बच्चों का दाखिला नजदीकी विद्यालय में जरूर करवाएं ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे इसके लिए सभी शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता, स्वयंसेवी संस्था, जिम्मेवार नागरिक सहित सभी सामूहिक प्रयास करे।
इसके साथ उन्होने आमजन से अनुरोध किया है कि आप अपने बच्चों का दाखिला निजी विद्यालय में करवाने से पहले उसे विद्यालय की मान्यता की कॉपी चेक करना सुनिश्चित करें तथा जो मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय जिस कक्षा तक चल रहा है उसी कक्षा तक अपने बच्चों का दाखिला उस विद्यालय में करवाए ताकि अभिभावकों को अपने बच्चे के भविष्य में किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े।
वहीं उन्होंने निजी विद्यालय को भी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई भी विद्यालय जिस कक्षा तक मान्यता प्राप्त है उसी कक्षा तक दाखिला करे अन्यथा उनकी मान्यता रद्द हो जाएगी तथा कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।