देश की एकता और अखंडता के प्रहरी बनें – “सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार 2025” के लिए 31 जुलाई तक करें नामांकन
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | भारत सरकार द्वारा स्वतंत्र भारत के निर्माण में सरदार वल्लभभाई पटेल के अमूल्य योगदान की स्मृति में स्थापित “सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार 2025” के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। यह पुरस्कार उन व्यक्तियों, संस्थानों और संगठनों को प्रदान किया जाएगा जिन्होंने राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सामाजिक समरसता को सुदृढ़ करने के लिए उल्लेखनीय कार्य किए हैं।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया 31 जुलाई 2025 तक खुली है। कोई भी नागरिक, संस्था या संगठन, जिसने देश की एकता और अखंडता को प्रोत्साहित करने की दिशा में प्रभावशाली योगदान दिया है, इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए नामांकित किया जा सकता है।
उपायुक्त ने बताया कि इस पुरस्कार के लिए धर्म, जाति, लिंग, जन्म स्थान, आयु या पेशे के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। नामांकन गृह मंत्रालय की वेबसाइट https://awards.gov.in/Home/AwardLibrary के माध्यम से ऑनलाइन निर्धारित प्रारूप में किया जा सकता है।
उपायुक्त मीणा ने कहा कि सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार केवल सम्मान नहीं है, बल्कि यह देश की विविधता में एकता के प्रतीक के रूप में कार्य करता है। यह पुरस्कार युवाओं को प्रेरित करता है कि वे सामाजिक समरसता, राष्ट्रीय अखंडता और भाईचारे को जीवन मूल्यों में आत्मसात करें।
उन्होंने बताया कि एक उच्चस्तरीय समिति द्वारा प्राप्त नामांकनों की समीक्षा की जाएगी और उसी के आधार पर अंतिम नामों की अनुशंसा की जाएगी। इसके पश्चात, भारत के राष्ट्रपति द्वारा एक भव्य समारोह में विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने जिले के नागरिकों, समाजसेवियों, शैक्षणिक संस्थानों, स्वयंसेवी संगठनों और युवाओं से अपील की है कि वे इस पुरस्कार के लिए योग्य उम्मीदवारों के नामांकन में भाग लें तथा इस राष्ट्रीय गौरव से जिले को जोड़ने का प्रयास करें।
अधिक जानकारी व आवेदन हेतु :
https://awards.gov.in/Home/AwardLibrary पर विज़िट करें।