दयालबाग तिकोना पार्क का सुंदरीकरण 15 मार्च तक होगा फाइनल: धनेश अदलखा
City24news/जितेन्द्र सिंह
फरीदाबाद। दयालबाग तिकोना पार्क का सौंदर्यकरण 15 मार्च तक हो जाएगा, आज यहां भाजपा नेता शिशिर सिन्हा द्वारा आयोजित दही चूड़ा कार्यक्रम में पधारे क्षेत्रीय विधायक धनेश अदलखा ने यह घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान वनवासी रक्षा परिवार फाउंडेशन के बच्चों द्वारा करीब एक दर्जन रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।*
*कार्यक्रम समाप्ति पश्चात विधायक धनेश अदलखा ने तिकोना पार्क , रेलवे लाइन के पास स्थित “बी” ओर ” ए ” ब्लॉक का भ्रमण किया और समस्याओं को समझा, इस समय विधायक के साथ यहां के तमाम लोग थे।*
*रेजिडेंस वेलफेयर सोसायटी दयालबाग सेक्टर 39 के अध्यक्ष जेपी मिश्रा के अनुसार विधायक अदलखा ने शनिमंदिर रोड को ठीक कराने सहित साइड में टाइल्स लगवाने ओर पानी निकास हेतु कुछ व्यवस्था करने का आश्वाशन दिया इसके अलावा रेलवे लाइन साइड ही “A” ब्लॉक के पानी निकास सहित सड़क को ठीक कराने और टाइल्स लगवाने का लोगो में घोषणा की। वनवासी रक्षा परिवार फाउंडेशन के रंगारंग कार्यक्रम हुए इसलिए RSS, VHP और संगठनों के पदाधिकारी भी उपस्थित हुए। जिला संघ संचालक संजय अरोड़ा जी, जय किशन गुप्ता जी ओर विश्व हिंदू परिषद विभाग अध्यक्ष प्रेमचंद गोयल ने अपने विचार रखे और वनवासी संगठनों की ओर कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों के बारे में जानकारियां दी।