लोकतंत्र के पर्व पर मतदान अवश्य करें: दीपक यादव

0

City24news/सुमित गोयल
बल्लभगढ़ | पार्षद पद और मेयर पद के लिए चुनाव का समय नजदीक आ गया है जहां सभी प्रत्याशियों ने अपनी प्रचार प्रसार को विराम दे दिया है वहीं सभी अपने कार्यालय पर बैठकर आपस में चुनाव पर बात करते हुए दिखे। इस पल पर दीपक यादव व रश्मि यादव, पवन यादव सभी साथ बैठे हुए दिखाई दिए। इस पर जब प्रत्याशी दीपक यादव से बात करी गई तो उन्होंने जनता से कहां की यह लोकतंत्र का पर्व है। आप सभी लोगों से विशेष निवेदन है कि आप चुनाव वाले दिन मतदान करने के लिए अवश्य जाएं और एक ऐसे प्रत्याशी को चुने जो आपके लिए और आपके वार्ड के कामों के लिए तैयार हो। ऐसे प्रत्याशी का चयन न करें जो सिर्फ 5 साल बाद ही दिखे क्योंकि आपका मतदान ही निर्धारित करता है कि आप कैसे प्रत्याशी को अपने बीच में लाना चाहते हैं। पिछली बार चुने गए कुछ पार्षद उम्मीदवारों ने अपने वार्डों की तरफ लौट कर के भी नहीं देखा अब ऐसे प्रत्याशी को चुने जो जमीन स्तर पर काम कर चुका हो। तभी आप अपने वार्डों का विकास कर पाएंगे। चुनाव का समय है आप सभी अपने घरों से निकलकर अधिक से अधिक मतदान करें मतदान आपका हक है और ऐसे प्रत्याशी को चुनें जो आपके कामों के लिए सदा तत्पर रहे। जनता के बीच में रहे‌। मतदाता इतने वोट डालें कि जब 12 मार्च को जब ईवीएम से वोटों की गिनती हो तो आपके पसंदीदा उम्मीदवार की रिकॉर्ड जीत हो । यह बात दीपक यादव ने शुक्रवार को चुनाव प्रचार बंद होने के बाद शनिवार को जारी बयान में कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *