कैंसर से बचाव के लिए जागरूक बनें, लक्षण दिखने पर करवाएं चैकअप- उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि कैंसर एक जानलेवा रोग है। प्रतिवर्ष लाखों लोग कैंसर की बीमारी के कारण अपनी जान गंवा रहे हैं। यदि सही समय पर इसकी पहचान करके इलाज शुरू करवाया जाये तो रोगी को असमय मृत्यु से बचाया जा सकता है। कुछ कैंसर बड़ी तेजी से स्टेज-1 से स्टेज-4 में पहुंच जाते हैं। ऐसे में कैंसर की जल्द पहचान का महत्व ज़्यादा बढ़ जाता है। लोगों में कैंसर के कारणों के बारे में जागरुकता फैलाकर बीमारी की रोकथाम करना, कैंसर के लक्षणों की पहचान करके समय से पहले बीमारी का पता लगाना और इसके उपचार की तकनीक के बारे में लोगों को जागरूक करना जरूरी है। इन उद्देश्यों के साथ प्रति वर्ष 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता है।
उपायुक्त ने बताया कि वैश्विक स्तर पर कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाने एवं आमजन को इस रोग के प्रति जागरूक करने के लिए अंतरराष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण संघ (यूआईसीसी) द्वारा 4 फरवरी 2000 को विश्व कैंसर दिवस को मनाने की घोषणा की गयी थी। प्रथम बार इस दिवस को कैंसर के विरुद्ध जंग के रूप में फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित प्रथम विश्व शिखर सम्मेलन वर्ष 2000 में मनाया गया था। इसके पश्चात इसे प्रतिवर्ष 4 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिवस के माध्यम से कैंसर रोग से बचाव के लिए जागरूकता फैलाने एवं इस रोग के उन्मूलन के लिए विभिन्न कार्यक्रमों को संचालित किया जाता है। विश्व कैंसर दिवस के माध्यम से लोगो को कैंसर रोग के बारे में जागरूक किया जाता है, ताकि समय रहते इस रोग को का पता लगाया जा सके एवं समय से इलाज प्रक्रिया को शुरू किया जा सके।
उन्होंने बताया कि कैंसर रोग से जुड़ी सामाजिक भ्रांतियां दूर करने एवं पीड़ित को इलाज के लिए आगे आने के लिए प्रेरित करने व इलाज के समय पीड़ित का मनोबल बढ़ाना भी इस कार्यक्रम के उद्देश्यों में प्रमुख है। साथ ही इस दिवस के माध्यम से सभी नागरिकों के सहयोग से इस रोग के वैश्विक उन्मूलन हेतु संकल्प लिया जाता है। विश्व कैंसर दिवस के मौके पर विभिन सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थान तथा कैंसर उन्मूलन के लिए कार्य करने वाली संस्थाओ के द्वारा इस रोग के बारे से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। साथ ही पोस्टर, बैनर, सोशल, अवेरनेस एवं अन्य माध्यमो से इस रोग के प्रति सामाजिक कलंको को दूर करने हेतु भी समुचित उपाय किए जाते है।
सिविल सर्जन डॉ सर्वजीत सिंह ने बताया कि जिला नूंह में इस बार 4 फरवरी को सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सीएमओ के माध्यम से व गांवों में आशा वर्कर के माध्यम से वर्ल्ड कैंसर-डे मनाया जायेगा। इस अवसर पर उन लोगों की, जिनमें कैंसर होने की संभावना हो सकती है, की स्क्रीनिंग की जाएगी। आशा वर्कर अपने-अपने क्षेत्र के कैंसर मरीजों की पहचान करके उनकी सूची अपडेट करेंगी। हेल्थ टॉक व समूह मीटिंग के माध्यम से लोगो को कैंसर के कारणों व लक्षणों बारे जागरूक किया जाएगा व लोगों को समझाया जाएगा कि किस प्रकार वे स्वस्थ जीवन शैली अपनाकर कैंसर व अन्य गैर संचारी रोगों से बच सकते हैं।
उन्होंने बताया कि कैंसर का अर्थ होता है शरीर में कोशिकाओं की अनियंत्रित वृद्धि होना। वर्तमान में ख़राब जीवनशैली एवं अन्य विभिन कारणों से दुनिया में कैंसर रोगियों की संख्या में वृद्धि हो रही हैं। कैंसर होने के मुख्य कारण तंबाकू या तंबाकू उत्पादों का सेवन करना, ज्यादा वजन होना, शराब का सेवन करना, प्रदूषण, रेडिएशन, सूर्य की अल्ट्रा वोइलेट किरणों, आनुवंशिक,कैंसर होने के कारणों को जानने के साथ-साथ कैंसर के लक्षण को भी पहचाना बहुत जरुरी है, ताकि समय रहते इलाज हो सके। कैंसर के मुख्य लक्षण वजन का लगातर घटना, भूख कम लगना, लगातार खांसी आना या खांसी में खून आना, आहार निगलने में दिक्कत होना, शरीर में किसी भी तरह की गांठ का बनना, शरीर में थकान और आलस्य का बने रहना, महिलाओं में अनियमित माहवारी या रजोनिवृत्ति के बाद माहवारी आना या संभोग के दौरान खून आना सर्वाइकल कैंसर का लक्षण हो सकता है। स्तनों के आकार अथवा बनावट में फर्क आना, स्तनों में गांठ महसूस होना या उनसे खून आना, स्तन कैंसर के लक्षण हो सकते हैं। मुंह में बार-बार छाले या गांठ होना और छालों का 2 सप्ताह से ज़्यादा समय तक ठीक ना होना, मुख के कैंसर का लक्षण हो सकता है। यदि आप को स्वयं में या अपने किसी जानकार में ऐसे लक्षण महसूस होते हैं तो उनकी आज ही कैंसर बारे जांच हेतु जिला नागरिक अस्पताल में संपर्क कर सकते हैं। कैंसर से बचाव के लिए स्वस्थ जीवन शैली अपनाएं। यदि आप तंबाकू का उपयोग करते हैं तो इसे आज ही छोड़ें। अपने शरीर को अधिक से अधिक कार्यशील रखें। फल व सब्जियों का सेवन ज़्यादा से ज़्यादा करें।