बव्वा के रजत ने 6 मिनट 52 सैकेंड में मानचित्र केे 127 टुकडों को सुलझाकर इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में कराया नाम दर्ज

0

Oplus_131072

निजी स्कूल में 9वीं कक्षा का छात्र है रजत
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | निकटवर्ती गांव बव्वा निवासी रजत यादव ने मानचित्र पहेलियों के 127 टुकडों को मात्र 6 मिनट 52 सैकेंड में सुलझाकर इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में नाम दर्ज कराया है। कृष्ण कुमार ने बताया कि साढे 14 वर्ष की आयु में उसके पुत्र रजत ने यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व करीब 12 वर्ष की आयु में मात्र  मिनट में 165 भारतीय नेताओं के चेहरे पहचान कर उनके नाम बताने का रिकार्ड कायम किया था। अब उन्होंने दोहरा कर्तीमान स्थापित किया है। रतज महेंद्रगढ के निजी स्कूल में 9वीं कक्षा का छात्र है। निरंतर अभ्यास के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है। विद्यालय प्रबंधन की ओर से छात्र को प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया है। इस अवसर पर गांव की सरपंच सुनित देवी, ग्राम विकास समिति के प्रधान कमल सिंह, गोपीराम, सजन सिंह, राजेंद्र सिंह,राजीव यादव उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *