होली के अवसर पर बत्रा हॉस्पिटल फरीदाबाद ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

0

समाचार गेट/ब्यूरो

फरीदाबाद। बत्रा हार्ट एंड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल फरीदाबाद द्वारा सेक्टर 55 हाउसिंग बोर्ड के शिव मंदिर में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जहां 110 लोगों की निःशुल्क जांच कर उन्हें उपचार परामर्श दिया गया। शिविर का आयोजन श्री खाटू श्याम सेवादार परिवार ट्रस्ट द्वारा किया गया।

यह जानकारी देते हुए बत्रा हॉस्पिटल के जन सम्पर्क अधिकारी बीरेंद्र गौड़ ने बताया कि शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. हर्ष सिंह, फिजिसियन डा. प्रज्ञा शर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. मीनू, आहार विशेषज्ञ डा. पारुल पाराशर, बाल रोग विशेषज्ञ डा. इमरान, आर.एम.ओ डा. नितिन ने भाग लिया। शिविर में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव राकेश, सुरेंद्र, सचिन, विवेक, शिवम और नर्सिंग स्टाफ में संध्या बघेल और ईशा ने अपनी सेवाएं दीं। शिविर और समाज में बत्रा हॉस्पिटल को बेहतर सेवाएं देने के लिए श्री खाटू श्याम सेवादार परिवार ट्रस्ट के अध्यक्ष एन एल पाराशर ने टीम को भगवान श्री खाटू श्याम का सुंदर चित्र स्मृति चिन्ह के रूप में देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *