महिलाओं को रोजगार परक बनाने का पूर्ण प्रयास है बसंती देवी ट्रस्ट: नरेश मलिक

सोलह महिलाओं को सिलाई मशीन की भेंट
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। बसन्ती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट और रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद सैफ़ायर द्वारा जाट सभा के सहयोग से चलाए जा रहे श्रीमति बसंती मलिक सिलाई केन्द्र में महिला उत्थान के तत्वाधान में सोलह महिलाओं को सिलाई मशीन्स भेंट की गईं ।
बसंती देवी ट्रस्ट और मंशा ग्रुप के चेयरमैन श्री नरेश मलिक ने बताया कि हर साल जो भी महिला हमारे सिलाई केन्द्र से पास होती हैं हम सभी को मशीन देकर उनको रोजगार परक बनाने का पूर्ण प्रयास करते हैं । रोटरी सैफ़ायर के प्रेसिडेंट धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने पूर्ण कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी महिलाओं का उत्साह बढ़ाया और जाट सभा के पदाधिकारी हरीश मलिक और बिजेन्द्र जी के साथ उपस्थित सभी गणमान्य सदस्यों का बहुत शुक्रिया अदा किया । कार्यक्रम की शुरुआत नरेश जी के पिताश्री करण सिंह जी को सभी रोटरी सदस्यों रजनीश मलिक, अंजू श्रीवास्तव, ईशा गुप्ता, दलीप, मीनू वर्मा, असीम लूथरा, अनन्त कौशिक और मंशा ग्रुप के डायरेक्टर हिमांशु मलिक द्वारा शॉल उढ़ाकर की गई। सभी महिलाओं ने नृत्य इत्यादि प्रस्तुत करके रोटरी और बसन्ती देवी ट्रस्ट में अपना विश्वास दिखाया।रोटरी और जाट सभा से पंकज निगम, सीमा, जय प्रकाश गर्ग, ऋतु गर्ग, विशाल जैन, पंकज भाटिया, अजय, सुरेश कौशिक, राकेश मलिक, दहिया जी सभी की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही।