बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष को पितृशोक, अधिवक्ताओं ने मौन रखकर दी श्रद्धांजलि
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना विकास खंड के गांव अगिहार निवासी एवं कनीना बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष शशी सोलंकी के पिता भारतीय थल सेना के पूर्व एनके मलखान सिंह, 70 वर्ष के आकस्मिक निधन पर बुधवार को कनीना कोर्ट के अधिवक्ताओं ने वर्क सस्पेंड रखा। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए। बार सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस बारे में एसोसिएशन के प्रधान मंजीत यादव ने बताया कि सोलंकी के पिता कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे उन्होंने मंगलवार को अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार गांव अगिहार में किया गया। इस मौके पर बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान ओपी यादव रामबास, हरीश गाहडा, सुधीर यादव, दीपक चैधरी, सतीश करीरा, मनोज शर्मा, नवीन कौशिक, दिनेश कुमार, अनिल शर्मा, वीरेंद्र सिंह, कुणाल, सतीश भाटोटिया, गिरवर कौशिक, रामनिवास शर्मा, राजकुमार, केडी यादव, योगेश गुप्ता सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।
कनीना-पीपी साइज फोटो मलखान सिंह।
