अधिवक्ता के पिता के निधन पर बार एसोसिएशन के सद्स्यों किया वर्क सस्पेंड

Oplus_131072
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | सिविल कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ता राकेश वासी मानपुरा के पिता टोडाराम के निधन पर बार एसोसिएशन कनीना के सद्स्यों ने दो मिनट को मौन रखकर श्रधासुमन अर्पित किये। इतना ही नहीं उनकी ओर से एक दिन का वर्क सस्पेंड भी रखा। बार एसोसिएशन कनीना के प्रधान सुनील यादव रामबास ने बताया कि टोडाराम 98 वर्ष के थे जो पिछले समय से अस्वस्थ थे। वे अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड गए। इस मौके पर अधिवक्ता उपस्थित थे।