कनीना में हुआ बैंक के सुविधा केंद्र का उद्घाटन

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना में गाहडा रोड के समीप सोमवार को बी आई बैंक का ग्राहक सुविधा केंद्र खोला गया जिसका उद्घाटन पंचायत समिति कनीना के चेयरमैन जेपी यादव ने किया। उन्होंने कहा कि सुविधा केंद्र संचालित होने से आमजन को बी आई बैंक के कार्य करवाने में आसानी होगी। इस केंद्र का संचालन अहमद वासी खेड़ी तलवाना की ओर से किया जाएगा। ग्राहकों को बचत खाते, गैस सब्सिडी, सामाजिक पेंशन, आरडी, एफडी सहित केसीसी जैसी सुविधा मिलेगी। इस मौके पर जेपी यादव कोटिया, बैंक प्रबंधक विवेक मेहता, धर्मबीर सिंह, बंटी, सुहेश, चिराग, मोहित यादव, वेद प्रकाश महाशय, सुमेर सिंह, प्रदीप कुमार उपस्थित थे।
कनीना-बी आई बैंक के ग्राहक सुविधा केंद्र का उद्घाटन करते पंस के चेयरमैन जेपी यादव।