बल्लभगढ़ लिखेगा नया इतिहास – भाजपा नेता भाई भारत भूषण

0

City24news@ब्यूरो

बल्लभगढ़ | विधानसभा के छज्जूराम रोड पर स्थित राव रतन वाटिका में सुभाष कॉलोनी, आदर्श नगर एवं हरि विहार के कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता भाई भारत भूषण को समर्थन देने के लिए एक विशाल जनसभा का आयोजन किया I इस जनसभा का उद्देश्य आने वाले विधानसभा में बल्लभगढ़ से बल्लभगढ़ का ही कोई बेटा भाजपा का उम्मीदवार हो I इसलिए स्थानीय निवासियों ने भाई भारत भूषण को बुलाकर अपनी सभी कॉलोनी वासियों की तरफ़ से उन्हें पगड़ी पहनाकर उनका सम्मान किया व भाजपा के पार्टी से मंच के माध्यम से यह अपील की गई है कि बल्लभगढ़ के अंदर इस बार कोई शिक्षित युवा व बल्लभगढ़ में रहने वाले प्रत्याशी को ही भाजपा की टिकट दी जाए, इसलिए सभी ने भाई भारत भूषण जी को टिकट देने व उनको सहयोग करने की बात कही ।

कार्यक्रम में पहुँचे भाजपा नेता ने सभी बुजुर्गों व मातृशक्ति का आशीर्वाद को लेकर मंच के माध्यम से सभी को यह आश्वस्त किया कि वह पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए बल्लभगढ़ के विकास कार्यों में कोई कमी या कसर नहीं छोड़ेंगे व बल्लभगढ़ की आवाज़ व मान-सम्मान की लड़ाई लड़ते रहेंगे ।

मंच के माध्यम से ही भाजपा नेता ने भाजपा की रीति-नीति का जमकर बखान किया और बल्लभगढ़ से चौधरी कृष्णपाल गुर्जर ज़ी को भी भारी मतों से जिताने के लिए सभी बल्लभगढ़ की जनता का धन्यवाद किया और अपने भाषण में सभी देवतुल्य जनता से यह आह्वान भी किया कि आने वाले समय में तीसरी बार भाजपा की सरकार हरियाणा में बने, इसलिए सभी कार्यकर्ता आज और अभी से ही विधानसभा की तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दें व सभी के द्वारा दिए गए मान-सम्मान के लिए धन्यवाद व आभार व्यक्त किया ।

इस मौक़े पर भाजपा युवा नेता संजय सोलंकी, सचिव सैनिक प्रकोष्ठ फरिदवाद देवपाल भाटी जी, समाजसेवी – भूतपूर्व सैनिक सुभाष तोमर, सहकारिता प्रकोष्ठ भाजपा नेता सतीश शर्मा, समाजसेवी डॉक्टर सुमन भारद्वाज , सनातन सेवा संगठन के अध्यक्ष अजय यादव , नेपाल सिंह , राजकुमार राणा, डॉक्टर अजय त्यागी , सत्यनारायण शर्मा, राम मेहर सिंह , नानक चंद पहलवान , योग संस्थान फरीदाबाद अध्यक्ष सविता , सरपंच एसोसिएशन फरीदाबाद सूरजपाल (भूरा), सरपंच ताराचंद, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राजेंदर तालान , सरदार रेशम सिंह एवं तहसीलदार श्री राम प्रसाद शर्मा मौजूद रहें  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *