बल्लबगढ़ पत्रकार एसोसिएशन द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने एवं स्वास्थ्य जांच शिविर किया आयोजन  

0

City24news/सुमित गोयल
बल्लभगढ़। हरियाणा के खाद्य मंत्री आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने कहा कि पत्रकारों को सामाजिक भी होना चाहिए। बल्लभगढ़ पत्रकार एसोसिएशन ने जो आज आयुष्मान कार्ड बनाने और स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया है वह ना केवल जनहित में न केवल सार्थक है बल्कि सरकार की योजना को बढ़ावा देने में भी लग रहे हैं पत्रकार। उन्होंने कहा कि और भी सामाजिक संगठनों को ऐसे जनहित के कार्यों में आगे आना चाहिए।  आज बल्लभगढ़ पत्रकार एसोसिएशन द्वारा आयोजित आयुष्मान कार्ड और स्वास्थ्य जांच शिविर में बतौर  मुख्य अतिथि बोल रहे थे। पत्रकार एसोसिएशन ने मंत्री का इस मौके पर नागरिक अभिनंदन किया जिसमें शहर के कई सामाजिक संगठनों ने मंत्री का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री और बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा और शिक्षाविद रेणु आर्य तथा भगवान दास गोयल विशिष्ट अतिथि रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष विनोद मित्तल ने की। इस शिविर में 200 से अधिक लोगों ने अपना चेकअप करवाया। पत्रकारों ने अतिथियों को भूखा देकर और उनका फूल माला पहनकर स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि पत्रकार आयुष्मान कार्ड बनाने जैसे जो काम कर रहे हैं यह है वास्तव में अच्छा कार्य है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस कार्य के प्रति सभी को जागरूक रहना चाहिए और दूसरी संस्थाओं को भी ऐसे कार्यों के लिए आगे आना चाहिए।

इस अवसर पर भाजपा नेता केशव भाटी, सामाजिक कार्यकर्ता सुषमा यादव, व्यापारी प्रेम खट्टर, वीरेंद्र मनचंदा, अग्रवाल समिति के प्रधान जितेंद्र सिंगला, ललित गोयल, लोकेश अग्रवाल, कन्हैया गोयल, नीरज मित्तल, पत्रकार ओमदेव शर्मा, अमित कुमार, तरुण तायल, निश्चिंत शर्मा, सुनील जांगड़ा, भूपेंद्र सैनी, कविता गौड़, सुमित गोयल, संजय शर्मा, वेद वशिष्ठ, धोजिया संगठन के प्रधान कैलाश गर्ग, प्रदीप गुप्ता, डॉ वंदना वैष्णव, शिक्षाविद उधम अधाना आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *