बाल महोत्सव की प्रतियोगिताएं बच्चों की प्रतिभा निखारने का अच्छा अवसर- अशोक कुमार
तीसरे दिन की प्रतियोगिताओं का शुभारंभ नगराधीश अशोक कुमार ने किया
नूंह में फरीदाबाद मंडल स्तरीय बाल महोत्सव-2024 का हुआ आयोजन
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | फरीदाबाद मंडल स्तरीय बाल महोत्सव-2024 का नूंह में तीसरे दिन की प्रतियोगिताओं का शुभारंभ नगराधीश अशोक कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर अशोक कुमार ने प्रतिभागी बच्चों को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और उन्हें अपनी प्रतिभाओं को निखारने का अच्छा अवसर मिलता है, जोकि बच्चों के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों को मंच पर आने की हिम्मत मिलती है जोकि उनकी पहली जीत होती हैं। अत: बच्चों को इन प्रतियोगिताओं में लग्न एवं निष्ठा से भाग लेते हुए अपनी स्किल का बेस्ट परफॉर्म करना चाहिए। मंडल स्तरीय प्रतियोगिताएं पांच नवंबर से 8 नवंबर 2024 तक चली हैं, जिनसे निसंदेह बच्चों को काफी लाभ मिला है।
जिला बाल कल्याण अधिकारी एसएल खत्री ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि बच्चों के लिए जिला बाल कल्याण परिषद के माध्यम से अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। बच्चों को बाल भवन के प्लेटफार्म का हिस्सा बनकर इन योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ उठाना चाहिए। मंडल स्तरीय प्रतियोगिताओं के बारे में विस्तार से बताया कि बाल महोत्सव की प्रतियोगिताओं को चार ग्रुपों में करवाया जा रहा है, जिसके ग्रुप-एक में कक्षा एक से पांचवी, ग्रुप-दो में कक्षा छठी से आठवीं, ग्रुप-तीन में कक्षा नौंवी से दसवीं तथा ग्रुप-चार में कक्षा 11वीं से 12वीं तक के बच्चों को शामिल किया गया। उन्होंने बताया कि आज की प्रतियोगिताओं में नाटक/थियेटर, क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में नूंह, फरीदाबाद और पलवल जिले के स्कूलों के लगभग 175 बच्चों व उनके साथ आये एस्कोर्ट व अभिभावकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका शम्पा मजूमदार, आशा पॉल, राम किशोर, लक्ष्मी, सीमा, वीना, दीपक, शम्पा मुखर्जी, ओमबीर,सुनील कुमार, ओम सिंह ने निभाई। आज की प्रतियोगिताओं में मंच का संचालन पिंकी यादव, ओमबीर, अशरफ़ मेवाती ने किया। कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यालय से बाल कल्याण अधिकारी सरोज मलिक, जिला बाल कल्याण अधिकारी फरीदाबाद पिंकी मोर, आजीवन सदस्य जीएस मलिक, बाल भवन नूंह से अनिल मोरवाल, लोकेश, अनिल दांगी, प्रदीप कुमार, लोकेन्द्र जैमन, इकबाल, रिजवान, ज्योति, अंजना, हेमलता, आशा, प्रीति, संगीता, दीपक, मुकेश, एकता, सुमन, सागर व राहुल आदि उपस्थिति रहे।