कनीना मंडी में धनतेरस के दिन भी हुई बाजरे की खरीद
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | नयी आनाज मंडी कनीना में धनतेरस के मौके पर मंगलवार को भी बाजरे की खरीद की गई। हैफेड के खरीद अधिकारी रिषी शर्मा व मार्केट कमेटी के सचिव विजय सिंह ने बताया कि अब तक कुल 275232 क्विंटल बाजरे की खरीद की जा चुकी है। जिसमें से 230345 क्विंटल का उठान किया गया है। इस बाजरे का उठान कर पलवल व जींद के गोदामों में भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि ईधर खरीद ई-खरीद पोर्टल से गेट पास लेकर किसान कनीना-अटेली मार्ग स्थित कनीना की नयी आनाज आनाज मंडी चेलावास में पंहुच रहे हैं। जहां हैफेड की ओर से 2625 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बाजरे की खरीद की जा रही है। किसानों के रबि फसल बिजाई में जुटने पर बाजरे की आवक कम होने लगी है। इस मौके पर वीरेंद्र सिंह, सतीश कुमार, नरेश कुमार, मंडी सुपरवाइजर सतीश कुमार, राधेश्याम शर्मा, मनीष गुप्ता, अशोक कुमार, संदीप, बंटी, आदेश कुमार उपस्थित थे।